अमित शाह द्वारा हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया

बजरंगबली (Bajrang Bali) जी के कष्टभंजन स्वरूप में भक्तों की अटूट आस्था है। सबके कल्याण के लिए भगवान की आराधना की।
अमित शाह द्वारा हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया (ians)

अमित शाह द्वारा हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया

(ians)

गुजरात 

न्यूजग्राम हिंदी: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर गुजरात (Gujarat) के बोटाड जिले के सारंगपुर मंदिर में भगवान की 54 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पंचधातु से बनी भव्य प्रतिमा भारतीय मूर्तिकला और शिल्प कौशल का अद्भुत उदाहरण है। आने वाले दिनों में यह प्रतिमा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का केंद्र बनेगी। शाह ने ट्वीट किया, आज केसरीनंदन (Kesari nandan) के भव्य मंदिरों में से एक सारंगपुर धाम (गुजरात) में महाराजाधिराज हनुमान जी (Hanuman ji) के दर्शन किए और विश्व प्रसिद्ध श्री कष्ठभंजनदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। बजरंगबली (Bajrang Bali) जी के कष्टभंजन स्वरूप में भक्तों की अटूट आस्था है। सबके कल्याण के लिए भगवान की आराधना की।

<div class="paragraphs"><p>अमित शाह द्वारा हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया </p><p>(ians)</p></div>
क्या आपने कभी सोचा है ईसाई धर्म में सभी देवताओं के कपड़ो का रंग सफेद क्यों?

शाह ने गुरुवार को सारंगपुर में 55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित श्री कष्टभंजनदेव भोजनालय का भी उद्घाटन किया उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "25 तीर्थस्थलों से मिट्टी के खपरैलों से बनी इस हाईटेक रसोई में एक घंटे में 20 हजार से अधिक लोगों का भोजन तैयार होगा। श्री कष्टभंजन मंदिर का यह एक महत्वपूर्ण जनसेवा प्रयास है।"

आईएएनएस/Pt

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com