अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बना रहे भव्य राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी इस दिन अयोध्या समेत देशभर के 5 लाख से ज्यादा मंदिरों में कार्यक्रम होंगे। राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार हो चुका है गर्भ ग्रह के साथ नृत्य मंडप और रंग मंडप फाइनल है। ग्राउंड फ्लोर में बने गर्भ गृह में रामलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। लेकिन उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। अयोध्या को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही सजाया जा रहा है। तो चलिए विस्तार में आपको इसके बारे में बताते हैं।
राज्य सरकार का कहना है कि जिन दुकानों को पुनर विकास के कारण नुकसान हुआ उन्हें मुआवजा दिया गया है। पुनर विकास के कारण कुछ महीने तक हनुमानगढ़ के आसपास कारोबार को झटका लगा हालांकि दुकानों को इससे कई परेशानी नहीं हुई वह रामलाल के मंदिर के लिए उत्साहित हैं।
अयोध्या के 25 लाख निवासी 22 जनवरी को रामलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहर में बड़ा बदलाव होते देख रहे हैं। शहर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक हनुमानगढ़ी मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर पूरा ढांचा घाट बदलाव देखा जा रहा है। सड़क को चौड़ा किया जा रहा है इसके लिए कुछ दुकान तोड़ दी गई है और कुछ दुकानों का पुनर्निर्माण किया गया है। सभी लोग अपनी अपनी तरफ से रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अपना योगदान दे रहे हैं।
बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2019 में अयोध्या मामले में फैसला दिया था। जिसके बाद राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ। राम मंदिर में रामलीला के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 16 से 24 जनवरी तक होगा। समारोह के मुख्य दिन यानी 22 जनवरी को पीएम मोदी शामिल होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी लोगों का प्रवेश इस दिन बंद रहेगा।
सीमाएं सील कर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी अयोध्या के छापी छापी पर तैनात रहेंगे आसमान पानी और जमीन तीनों तरफ से अयोध्या की सुरक्षा का व्यापक इंतजाम होगा। वही नया निर्माण थी नवोदय रेलवे स्टेशन इस समय खाली-खाली दिखता है लेकिन जनवरी में यह लाखों यात्रियों का गवाह बनेगा। शहर में पहले से कई नए होटल खुल गए हैं कुछ होटल में अभी से 100% बुकिंग भी है। यानी अयोध्यावासी पूरी तरह से रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो चुके हैं और अयोध्या को भी सजाने का काम शुरू हो चुका है।