माता खीर भवानी की प्रसिद्ध यात्रा 26 मई से शुरू होगी

समिति के सदस्यों ने कहा कि यात्रा 26 मई को नगरोटा (Nagrota) से हरी झंडी दिखाने के बाद शुरू होगी।
माता खीर भवानी की प्रसिद्ध यात्रा 26 मई से शुरू होगी(IANS)

माता खीर भवानी की प्रसिद्ध यात्रा 26 मई से शुरू होगी

(IANS)

नगरोटा 

न्यूजग्राम हिंदी: जम्मू (Jammu) के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की एक बैठक में आगामी माता खीर भवानी (Kheer bhavani) यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। समिति के सदस्यों ने कहा कि यात्रा 26 मई को नगरोटा (Nagrota) से हरी झंडी दिखाने के बाद शुरू होगी। उन्होंने तीर्थयात्रियों के लिए परेशानी मुक्त परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने का आह्वान किया।

बताया गया है कि प्रबंधन समिति की टीम मंदिर में व्यवस्था करने के लिए 22 मई को रवाना होगी।

<div class="paragraphs"><p>माता खीर भवानी की प्रसिद्ध यात्रा 26 मई से&nbsp;शुरू&nbsp;होगी</p><p>(IANS)</p></div>
Dhari Devi: केदारनाथ आपदा का कारण था मूर्ति को अपलिफ्ट करना, 9 वर्ष बाद देवी मां अपने सिंहासन पर हुई विराजमान

संभागीय आयुक्त ने राहत आयुक्त और जम्मू-कश्मीर सड़क परिवहन निगम को तीर्थयात्रियों को मंदिर तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में बसें तैनात करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रभावी यातायात नियमन और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए दस्ता वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com