बांग्लादेश टीम को टी20 विश्व कप के लिए भारत जाना होगा: रिपोर्ट|

बांग्लादेश के आने वाले T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आने को लेकर मंगलवार को BCB और ICC की बातचीत में अलग-अलग खबरें सामने आई हैं|
हरी दर्शक दीर्घा,बांग्लादेश की क्रिकेट टीम|
बांग्लादेश टीम को टी20 विश्व कप के लिए भारत जाना होगा|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल (IPL) से बाहर करने के आदेश के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपने खिलाड़ियों को भारत न भेजने का फैसला किया था और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को खारिज कर दिया है।

बांग्लादेश (Bangladesh) के आने वाले पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आने को लेकर मंगलवार को BCB के साथ ICC की बातचीत में अलग-अलग खबरें सामने आई हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को एक वर्चुअल बातचीत में, "आईसीसी (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वह सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर आयोजित करने के उसके अनुरोध को नहीं मानेगा। बांग्लादेश को टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत आना होगा, नहीं तो अंक गंवाने का खतरा रहेगा।"

हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी द्वारा मिले ऐसे किसी भी निर्देश से इनकार किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड या आईसीसी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी इस विषय पर नहीं दी गई है।

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध विश्व कप की शुरुआत से ठीक एक महीने पहले किया है।

बांग्लादेश टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ ग्रुप सी में शामिल है। उसे ग्रुप स्टेज के तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में खेलना है। कोलकाता में 7 फरवरी (वेस्टइंडीज के खिलाफ), 9 फरवरी (इटली के खिलाफ), और 14 फरवरी (इंग्लैंड के खिलाफ) को खेले जाने हैं। नेपाल के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई में होगा।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी20 विश्व कप के अपने मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने के अनुरोध पर आईसीसी (ICC) का आधिकारिक जवाब अभी नहीं आया है।

[PY]

हरी दर्शक दीर्घा,बांग्लादेश की क्रिकेट टीम|
ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को शीर्ष तीन में जगह मिली

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com