क्रिकेट खेलने के बाद बन गए बॉलीवुड के हीरो क्या आप जानते हैं यह भारतीय खिलाड़ी कौन है?

गेंदबाज सलिल अकोला ने 1988 में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट कैटेगरी में डेब्यू किया था अपने पहले सीजन में 27 विकेट लेकर उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ता का ध्यान खींचा और तेजी से नेशनल टीम में शामिल हो गए
सलिल अंकोला की तस्वीर
Bollywood: महाराष्ट्र के लिए एक तेज गेंदबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी[Wikimedia Commons]
Published on
Updated on
3 min read

कई बार ऐसा होता है की एक करियर विकल्प चुनने के बाद हमें एहसास होता है कि शायद यह हमारे लिए सही नहीं है। ऐसा ही सिलसिला भारत के पूर्व क्रिकेटर (Former Indian cricketer) के साथ हुआ। हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता सलिल अकोला (Salil Akola) के बारे में। इनका जीवन और कैरियर दो अलग-अलग फिल्मों या सीरीज बनाने के लिए काफी है क्रिकेट से अभिनेता बने और इस खिलाड़ी का करियर काफी लंबा रहा। तो चलिए विस्तार से हम आपको सलिल अंकोला के बारे में बताते हैं।

सलिल अंकोला ने कैसे की करियर की शुरुआत

उन्होंने महाराष्ट्र के लिए एक तेज गेंदबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और भारतीय टीवो मे का बनाई थी ICC विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन खेल मैदान में चोट के कारण पिक्चर पर उनका करे खत्म हो गया और फिर उन्होंने फिल्मों और टीवी पर एक सफल अभिनेता बनने के लिए सोबिज की ओर रुख किया।

सलिल अंकोला
यह तेज गेंदबाज शालीन अंकोला ने 1988 में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट कैटेगरी में डेब्यू किया था[Wikimedia Commons]

लंबे कड़के यह तेज गेंदबाज सलिल अंकोला (Salil Akola) ने 1988 में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट कैटेगरी में डेब्यू किया था अपने पहले सीजन में 27 विकेट लेकर उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ता का ध्यान खींचा और तेजी से नेशनल टीम में शामिल हो गए और भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेला। सलिल अंकोला (Salil Akola) के साथ ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था। उसके एक महीने बाद अंकोला ने अपना पहला वनडे मैच खेला कि उन्होंने फिर कभी टेस्ट क्रिकेट वनडे टीम में शामिल रहे। आपको बता दें कि 1996 विश्व कप में सलिल अंकोला भी भारतीय टीम में शामिल थे। कुल मिलाकर उन्होंने 20 वनडे माचो में केवल 13 विकेट और अपने एकमात्र टेस्ट में दो विकेट लिए। 1957 में टीम से बाहर किए जाने के बाद अंकोला ने 28 साल की उम्र में सभी प्रारूपण से खेल से संन्यास ले लिया।

फिल्मों में रखा कदम

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सन 2000 में अंकोला ने संजय दत्त (Sunjay Dutta) अभिनीत फिल्म कुरुक्षेत्र में सहायक भूमिका के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। जायद खान की पहली फिल्म चुरा लिया है तुमने में खलनायक की भूमिका निभाने से पहले वह पिताश में दिखाई दिए।

सचिन तेंदुलकर के साथ सलील अंकोला
सलिल अंकोला के साथ ही सचिन तेंदुलकर ने भी क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था। X

बिग बॉस (Bigg Boss) के पहले सीजन में आने के बाद उन्होंने टीवी शो में काम करना शुरू किया अगले कुछ वर्षों में अंकोला ने कोरा कागज और कुछ हॉरर शोस में भी काम किया। 2008 में अंकोला के जीवन और कैरियर में मंदी आ गए जब उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिला। आर्थिक परेशानियों के कारण स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अभिनेता ने शराब का सेवन करना शुरू कर दिया। इससे उनके 19 साल की शादी भी 2011 में खत्म हो गए। हालांकि बाद में उन्होंने जल्द ही रिकवरी शुरू किया 2013 में शो सावित्री के साथ टीवी की दुनिया में फिर से प्रवेश किया। 2015 के बाद से अंकोला को कर्म फल दाता शनि जैसे शो में काम करके अपने करियर की दूसरी उड़ान मिली।

सलिल अंकोला की तस्वीर
'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com