80 गेंदों में 362 रन...घरेलू क्रिकेट का रोहित शर्मा निकला ये खिलाड़ी, विजय हज़ारे में ताबड़तोड़ बैटिंग, फिर भी ODI डेब्यू को तरस रहा

भारत में चल रहे विजय हज़ारे ट्रॉफी के टूर्नामेंट में एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है, जो ओपनिंग में बिल्कुल रोहित शर्मा के अंदाज में बैटिंग कर रहा है लेकिन अब तक इस खिलाड़ी को ODI में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
तस्वीर में रोहित शर्मा और विजय हज़ारे टूर्नामेंट का एक मैच।
विजय हज़ारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा के अंदाज में बैटिंग करते देवदत्त पडीक्कल। X
Published on
Updated on
3 min read

Summary

  • देवदत्त पडीक्कल विजय हज़ारे ट्रॉफी में रोहित जैसे अंदाज़ में ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं।

  • 7 मैचों में 640 रन और 4 शतक के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर।

  • टेस्ट और T20I खेल चुके पडीक्कल को अभी तक वनडे में मौका नहीं मिला।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बैटिंग की दीवानगी हर क्रिकेट फैंस के भीतर है। उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगता है, कि मानों वो बस गेंद को दिशा दिखा रहे हैं और रन अपने आप बनते जा रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी में मानों एक जादू है और यही कारण है, कि उनके नाम वनडे में 3 दोहरे शतक है। इस फॉर्मेट में उनका कोई सानी नहीं है। यही कारण है कि उनके पदचिन्हों पर चलकर आज के युवा क्रिकेटर्स हिटमैन की तरह बैटिंग करने का प्रयास करते हैं।

अभिषेक शर्मा उनमें से एक हैं और टीम इंडिया में डेब्यू भी कर चुके हैं, लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बना रहा है, लेकिन अभी तक वो ODI में डेब्यू नहीं कर पाया है। ये खिलाड़ी इस समय भारत में विजय हज़ारे ट्रॉफी खेल रहा है और जमकर रन भी बना रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी जिसके भीतर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की झलक दिखती है और अगर वो भारत की ODI टीम में आ जाता है, तो बल्लेबाजी क्रम को काफी मजबूती मिलेगी।

कौन है रोहित शर्मा जैसा खिलाड़ी?

भारत में इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का टूर्नामेंट खेला जा रहा है और ये अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। 24 दिसंबर 2025 को शुरू हुए इस टूर्नामेंट का समापन 18 जनवरी 2026 को होगा। इस टूर्नामेंट में एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो बिल्कुल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंदाज में बैटिंग करके महफ़िल लूट रहा है।

विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में वो खिलाड़ी अब तक 4 शतक जमा चुका है और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में खबर लिखे जाने के दिन पहले पायदान पर आ चुका है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) हैं, जो कर्नाटक की ओर से धुआंदार बैटिंग ओपनिंग करते हुए कर रहे हैं।

देवदत्त पडीक्कल ने 30 गेंदों में बनाए 362 रन

विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) तूफानी बैटिंग का नमूना पेश कर रहे हैं। ओपनिंग में उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा है, कि वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। 8 जनवरी 2026 को मध्यप्रदेश के खिलाफ वो 35 रन ही बना पाए, जिसमे 2 चौके-2 छक्के शामिल थे।

वहीं, इससे पहले वो 3 जनवरी को त्रिपुरा के खिलाफ 108 रन, 31 दिसंबर 2025 को पुंडुचेरी के खिलाफ 113 रन, 26 दिसंबर 2025 को केरला के खिलाफ 124 रन, जबकि 24 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ 147 रन ठोके। अब तक वो टूर्नामेंट में 59 चौके 21 छक्के जमा चुके हैं। ऐसे में कह सकते हैं, 80 गेंदों में वो 362 रन जड़ चुके हैं। वहीं, उनके कुल रन की बात करें तो वो अब तक 7 मैचों में 640 रन बना चुके हैं।

ODI में अब तक नहीं मिला डेब्यू का मौका

देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) भारत के लिए डेब्यू तो कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें ODI में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। इसके पीछे की कहीं ना कहीं वजह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी हैं क्योंकि, वो एक अनुभवी ओपनर बल्लेबाज हैं और उनके रहते चयनकर्ता शायद ही किसी बल्लेबाज को मौका दें, जबकि उनके जोड़ीदार शुभमन गिल जो वर्तमान में ODI के कप्तान हैं, वो भी ओपनर हैं, तो ऐसे में पडीक्कल के लिए थोड़ी मुश्किलें तो हैं।

देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट और 2 T20I में डेब्यू कर चुके हैं, जहाँ टेस्ट में वो अब तक 90 रन बना चुके हैं, जबकि T20I में उन्होंने 38 रन बनाए हैं। वहीं, ये ओपनर बल्लेबाज IPL में पिछले साल RCB टीम का हिस्सा रहा था जहां बेंगलुरु पहली बार ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, अब देखना होगा कि पडीक्कल को कब वनडे टीम में मौका मिलता है क्योंकि, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और इसमें उनका नाम नहीं है। बता दें, कि ये सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है और आखिरी वनडे 18 जनवरी को खेला जाना है।

तस्वीर में रोहित शर्मा और विजय हज़ारे टूर्नामेंट का एक मैच।
क्या Virat फिर से करने वाले हैं Test Cricket में वापसी?

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com