महाकाल के दरबार में पहुंचे हेड कोच गौतम गंभीर, तीसरे वनडे से पहले मंदिर में की पूजा

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे।
हेड कोच गौतम गंभीर की तस्वीर और भगवान शिव
महाकाल के दरबार में पहुंचे गौतम गंभीरIANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। 18 जनवरी को इंदौर में तीसरा वनडे खेला जाना है, उससे पहले कोच भक्ति में लीन दिखाई दिए।

जानकारी के अनुसार उन्होंने तड़के सुबह 4 बजे आयोजित होने वाली भस्म आरती में भाग लिया और भगवान शिव की आराधना कर देश व टीम की सफलता की कामना की।

गौतम गंभीर अपने दौरे के दौरान करीब दो घंटे तक मंदिर परिसर में मौजूद रहे। इस दौरान वे नंदी हाल में बैठकर विधि-विधान से होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। आरती के समय वे पूरी तरह शिव भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने नंदी हाल में शांत भाव से बैठकर “ॐ नमः शिवाय” का जाप किया और बाबा महाकाल का ध्यान किया।

श्रद्धालुओं और मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने भी उन्हें सादगीपूर्ण अंदाज में शिव भक्ति करते हुए देखा। पूरा भवन “ॐ नमः शिवाय” और “हर हर महादेव” के जयकारे से गूंज उठा।

भस्म आरती के पश्चात गौतम गंभीर ने गर्भगृह की चौखट से भगवान महाकाल के दर्शन किए और जल अर्पित कर आशीर्वाद लिया। मंदिर की परंपरा के अनुसार उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश किए बिना चौखट से ही दर्शन किए, जिसे लेकर उन्होंने गहरी श्रद्धा और सम्मान का भाव प्रकट किया।

इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से गौतम गंभीर का सम्मान भी किया गया। समिति के अधिकारियों ने उन्हें बाबा महाकाल का प्रसाद एवं तस्वीर भेंट की। गौतम गंभीर ने मंदिर प्रबंधन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि महाकाल के दर्शन से उन्हें मानसिक शांति और नई ऊर्जा मिली है।

गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हाल के दिनों में खेल, राजनीति और फिल्म जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां भी बाबा महाकाल के दर्शन कर चुकी हैं।

वहीं इससे पहले 1 जनवरी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत उज्जैन स्थित भगवान महाकाल के दर्शन के साथ की थी। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाली खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी शामिल थीं। विश्व कप 2025 में चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम के सदस्यों ने नए साल की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा।

(MK)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com