सिंहावलोकन 2025 : भारत के 5 युवा क्रिकेटर्स, जिन्होंने इस साल छोड़ी अपनी छाप

साल 2025 में कुछ भारतीय युवा क्रिकेटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें एक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर और एक ने आईपीएल व यूथ मुकाबलों में दम दिखाया।
एक युवा क्रिकेटर बल्लेबाज़ी करते हुए मैदान में नजर आ रहा है।
भारत के 5 युवा क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में अंतरराष्ट्रीय, आईपीएल और यूथ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi): महज 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक लगाकर सूर्खियां बटोरीं। उन्होंने यूथ वनडे और टेस्ट मुकाबलों में शतक लगाने के साथ सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में भी सेंचुरी लगाई।

वैभव ने इस साल यूथ टेस्ट के 4 मुकाबलों में 31.85 की औसत के साथ 223 रन बनाए। वहीं, 12 यूथ वनडे मुकाबलों में 57.50 की औसत के साथ 690 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी आए।

अभिषेक शर्मा: इस साल 25 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट के 21 मैच खेले, जिसमें 42.95 की औसत के साथ 859 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले।

अभिषेक (Abhishek) एशिया कप 2025 के हीरो रहे, जिन्होंने 7 मुकाबलों में 44.86 की औसत के साथ 314 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।

कुमार कुशाग्र: झारखंड के 21 वर्षीय खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से चमक बिखेरी है। कुशाग्र ने 10 मुकाबलों में 60.29 की औसत के साथ 422 रन बनाए, जिसमें 34 चौके और 22 छक्के शामिल रहे। इस दौरान कुशाग्र ने 84*, 86* और 81 रन की पारियां खेलीं। फाइनल मैच में 81 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने झारखंड को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

सुशांत मिश्रा: 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के 11 मुकाबलों में 17.18 की औसत के साथ कुल 22 विकेट हासिल किए। झारखंड की तरफ से खेलते हुए फाइनल मैच में सुशांत ने 27 रन देकर 3 विकेट निकाले थे।

अंशुल कंबोज: 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 मुकाबले खेलते हुए 17.67 की औसत के साथ 21 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 8 मुकाबलों में 8 विकेट हासिल किए थे।

[AK]

एक युवा क्रिकेटर बल्लेबाज़ी करते हुए मैदान में नजर आ रहा है।
सिंहावलोकन 2025 : इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फ्लॉप 'विदेशी खिलाड़ी'

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com