

Summary
अमेरिका में जन्मा, भारत के लिए खेलने का जुनून, अमन राव ने बनाई अलग पहचान
घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक, अब IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा
संगकारा का भरोसा, टीम इंडिया डेब्यू की ओर बढ़ता कदम
भारत में क्रिकेट (Cricket) को एक धर्म की तरह पूजा जाता है। यही कारण है कि अंग्रेजों द्वारा शुरू किये गए इस खेल की लोकप्रियता भारत में ज्यादा है। 1983 में जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप पहली बार जीता था, तभी से हर व्यक्ति के भीतर क्रिकेटर बनने का सपना धीरे-धीरे पनपने लगा। सचिन तेंदुलकर, धोनी, सहवाग, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटर उसी के सूत्रधार हैं।
साल बदले-दौर बदला लेकिन लोगों के भीतर क्रिकेट (Cricket) की दीवानगी कम नहीं हुई। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज आप 10 बच्चों से पूछेंगे, तो उनमें से 6 का जवाब क्रिकेटर बनना ही होगा। आलम तो यह है कि एक ऐसा खिलाड़ी हैं, जिसने अमेरिका में जन्म लिया है लेकिन अब वो भारत की धरती पर धूम मचा रहा है।
हाल ही में उसने विजय हज़ारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। हालांकि, सवाल यह भी है क्या ये खिलाड़ी टीम इंडिया में डेब्यू कर पाएगा? आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी?
अमेरिका में जन्में जिस क्रिकेटर की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि अमन राव (Aman Rao) हैं, जिनका जन्म 2 जून 2004 को अमेरिका के मैडिसन (विस्कॉन्सिन) शहर में हुआ था। जब वो करीब डेढ़ साल के थे, तो उनके माता-पिता वापस भारत आ गए और हैदराबाद में रहने लगे। अमन का जन्म अमेरिका में हुआ था, इसलिए वो वहां के नागरिक थे लेकिन भारत से खेलने के लिए उन्हें वहां की नागरिकता छोड़नी पड़ी। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया। इस बात की पुष्टि उनके पिता मधुकर राव द्वारा एक इंटरव्यू के दौरान की गई।
अमन राव (Aman Rao) के पिता ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे को सुझाव दिया था कि वो अमेरिका चला जाए, क्योंकि उसका भाई वहां पहले से है। वहां भी क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है लेकिन अमन भारत से क्रिकेट खेलना चाहता था। इसके लिए उसने भारतीय पासपोर्ट तक बनवाया।
बता दें कि पिता ने यह भी बताया कि अमन के भीतर क्रिकेट (Cricket) के लिए दिलचस्पी अपने बड़े भाई आकाश की वजह से हुई, क्योंकि वो उनके साथ कोचिंग सेंटर जाते थे। बाद में आकाश ने क्रिकेट छोड़ दिया क्योंकि वो आगे पढ़ना चाहते थे लेकिन अमन ने इसी में अपना करियर बनाने का फैसला किया। इसी वजह से परिवार करीमनगर से हैदराबाद आ गया, जहां अमन को सेंट जॉन्स एकेडमी में दाखिला मिला, ये वीवीएस लक्ष्मण की भी एकेडमी थी।
अपने बेटे अमन राव (Aman Rao) की तारीफ करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उसकी डिफेन्स अच्छी थी, इसलिए वो अपने शॉट्स का दायरा बढ़ा पाया। बचपन से ही वो तकनीक पर खूब मेहनत करता आया है। पहले बड़े शॉट्स नहीं खेलता था लेकिन अब उसे चीजें समझ आने लगी हैं। अब वो आक्रामक अंदाज में खेलता है।
एक इंटरव्यू के दौरान अमन राव (Aman Rao) ने यह बताया कि वो श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन के फैन हैं। वो उनकी नकल नहीं करते हैं लेकिन उन दोनों के खेलने के तरीके को, अमन मानते हैं कि उनकी तकनीक हर फॉर्मेट में फिट बैठेगी। अमन ने यह भी बताया कि कोरोना के समय उन्हें यह ख्याल आया कि अब उन्हें अपने खेल को बड़ा करना होगा और उसी हिसाब से उन्होंने शॉट चुनने शुरू किये। पहले वो जमीन पर खेलते थे लेकिन अब हवा में मारकर खेलते हैं।
बता दें कि अमन भारत के लिए अंडर 23 में भी खेल चुके हैं जहाँ उन्होंने 6 मैचों में 381 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 102 से ज्यादा जबकि औसत 60 से ऊपर रहा था।
जैसा कि अमन राव (Aman Rao) ने बताया कि वो कुमार संगकारा के बड़े फैन हैं। ऐसे में लगता है कि संगकारा ने उनकी पुकार सुन ली। 12 दिसंबर 2025 को मुंबई के खिलाफ अमन ने शार्दुल ठाकुर को एक ओवर में 2 छक्के और 3 चौके जड़े थे। इसके बाद 16 दिसंबर को हुए आईपीएल 2026 ऑक्शन में हेड कोच कुमार संगकारा ने उनके लिए बोली लगा दी। शायद उन्होंने अमन का प्रदर्शन देख लिया था।
राजस्थान रॉयल्स में जाने पर अमन राव (Aman Rao) ने बताया कि उन्हें ज्यादा हैरानी नहीं हुई लेकिन वो चौंके जरूर। राजस्थान के लिए उन्होंने कोई ट्रायल नहीं दिया है लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें जरूर बुलाया था। उन्हें यह तक उम्मीद नहीं थी कि राजस्थान उनपर बोली लगाएगी। अब बस उनके दिमाग में यह बात चल रही है कि संगकारा से पहली मुलाकात में वह क्या बात करेंगे और इसके लिए वो खुद को तैयार कर रहे हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें नीलामी में 30 लाख की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है।
6 जनवरी 2026 को विजय हज़ारे ट्रॉफी में हैदराबाद और बंगाल के बीच मैच खेला गया जहाँ ओपनिंग करने उतरे अमन राव (Aman Rao) ने तूफानी बैटिंग की। उन्होंने 154 गेंदों का सामना किया, 12 चौके और 13 छक्के जमाए और इसी के दम पर नाबाद 200 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर हैदराबाद ने 352 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बंगाल 245 रनों पर ढेर हो गई। हैदराबाद ने इस मैच को 107 रन से जीता।
वहीं, दोहरा शतक की बदौलत उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को पीछे कर दिया है जिन्होंने ग्रुप प्लेट के मुकाबले में 194 रन की पारी खेली थी। उनसे आगे ओडिसा के स्वास्तिक समल हैं, जिन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 212 रन बनाए थे। बता दें कि 14 वर्षीय वैभव और 21 वर्षीय अमन IPL 2026 में एक साथ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते दिखेंगे। फिलहाल अमन विजय हज़ारे में अब तक कुल 312 रन बना चुके हैं।
अब लौटते हैं अपने सवाल पर कि क्या 21 वर्षीय अमन राव (Aman Rao) टीम इंडिया में डेब्यू कर पाएंगे? इसका जवाब इतना सरल भी नहीं है। वर्तमान समय में टी20 में अभिषेक-संजू की जोड़ी ओपनिंग कर रही है। वनडे में रोहित-गिल हैं जबकि टेस्ट में जायसवाल और केएल राहुल हैं। ऐसे में इनके रहते अमन को मौका मिल पाना बहुत मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है।
अगर कभी कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या बी टीम का भविष्य में चयन होता है, तो चयनकर्ता इस खिलाड़ी के नाम पर विचार जरूर करेंगे। ऐसे में अमन राव (Aman Rao) को फिलहाल इन्तजार करना पड़ेगा।