आईपीएल 2026 नीलामी: 'इसी टीम के साथ करियर शुरू किया', राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने पर बोले रवि बिश्नोई

अबू धाबी, आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स ने रवि बिश्नोई को 7.2 करोड़ में खरीदा।
आईपीएल 2026 में रवि बिश्नोई को 7.2 करोड़ में खरीदा।
आईपीएल 2026 नीलामी में रवि बिश्नोई 7.2 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स में शामिल, बोले- 'इसी टीम के साथ करियर की शुरुआत की थी।'IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में आए रवि के लिए राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगानी शुरू की। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बिश्नोई में रुचि दिखाई। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंत में 7.20 करोड़ में आर आर ने बिश्नोई को अपने पाले में ले लिया।

रवि बिश्नोई ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत 2020 में पंजाब किंग्स के साथ की थी। 2022 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े। रवि आईपीएल के कुल 77 मैचों में 72 विकेट ले चुके हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी रवि का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट लिए।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में आना रवि बिश्नोई के लिए घर वापसी की तरह है। वह मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं।

आरआर में शामिल होने के बाद रवि ने कहा, "राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना घर पर खेलने जैसा होगा। मैंने अपनी क्रिकेट यात्रा राजस्थान रॉयल्स के नेट गेंदबाज के रूप में शुरू की थी। मेरे राज्य के नाम पर जिस टीम का नाम है, उसका प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने कहा, "रवि बेहद प्रतिभावान हैं। हमारे फैंस उन्हें रॉयल्स के रंग में देखने के लिए बेताब थे। फ्रेंचाइजी में उनकी वापसी घर वापसी जैसी लगती है, खासकर यह जानते हुए कि उन्होंने अपना सफर यहीं एक नेट बॉलर के तौर पर शुरू किया था। वह एक बहुत काबिल गेंदबाज होने के साथ ही, एक शानदार फील्डर हैं, और वह बेहतरीन इंसान भी हैं।"

[AK]

आईपीएल 2026 में रवि बिश्नोई को 7.2 करोड़ में खरीदा।
IPL: आईपीएल 2023 के यादगार पल, रिंकू सिंह के छह छक्कों से गावस्कर के धोनी के ऑटोग्राफ लेने तक

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com