बिहार में कचरा प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट बनाने की तैयारी शुरु, मकर संक्रांति पर उड़ेगी पतंगे

निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पटना में पहली बार स्वच्छता का संदेश देते पतंग आसमान में उड़ते नजर आएंगे।
बिहार में कचरा प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट बनाने की तैयारी शुरु (Wikimedia)

बिहार में कचरा प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट बनाने की तैयारी शुरु (Wikimedia)

मकर संक्रांति पर उड़ेगी पतंगे 

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम साफ-सफाई रखने के लिए कई कदम उठा रहा है। विभिन्न स्थानों पर बने कचरा प्वाइंटों (केंद्रों) को बंद कर वहां की साफ सफाई कर अब वहां सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) बनाया जा रहा है। इसके अलावा मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर यहां पतंग उत्सव मनाने की योजना है। सबसे गौरतलब बात है कि सेल्फी प्वाइंट बनाने के लिए भी बेकार वस्तुओं का उपयोग किया जाएगा। निगम के अधिकारियों की मानें तो इन सेल्फी कॉर्नर बनाने में पुराने टायरों, लकड़ी, लोहे के स्टैंड और पुरानी, बेकार पड़ी वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाएगा।

<div class="paragraphs"><p>बिहार में कचरा प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट बनाने की तैयारी शुरु (Wikimedia)</p></div>
मकर संक्रांति पर चलने वाला भव्य "खिचड़ी मेला", जानिए क्या है इंतजाम

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आम तौर पर पटना में कूड़ा फेंकने का प्रचलन रहा है। ऐसे में उन कचरा प्वाइंटों को बंद कर वहां साफ सफाई कराई गई है। पटना में वैसे 112 कचरा प्वाइंटों को चिन्हित किया गया है, जहां सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। यहां स्वच्छता का संदेश देते स्लोगन भी लगाए जाएंगे। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पटना में पहली बार स्वच्छता का संदेश देते पतंग आसमान में उड़ते नजर आएंगे।

<div class="paragraphs"><p>पटना में पहली बार स्वच्छता का संदेश देते पतंग आसमान में उड़ते नजर आएंगे</p></div>

पटना में पहली बार स्वच्छता का संदेश देते पतंग आसमान में उड़ते नजर आएंगे

Wikimedia

बंद हुए कचरा प्वाइंटों से 14 और 15 जनवरी को पतंग उड़ाई जाएगी, जिसमें निगम के कर्मी और स्थानीय लोग भी शामिल होंगे। इसके अलावा उन स्थानों पर हाथ से बनाए गए पतंगों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि सभी कचरा प्वाइंटों की साफ सफाई कर उसका सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यत्र तत्र कूड़ा फेंकने के प्रचलन को रोकना है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com