जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन को मिली जान से मारने की धमकी, बिलासपुर सेंट्रल जेल से लिखा गया पत्र

कंपनी के महाप्रबंधक सुधीर रॉय द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि यह धमकी भरा पत्र रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में डाक से सोमवार को मिला था।
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन (IANS)

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन (IANS)

बिलासपुर सेंट्रल जेल से लिखा गया पत्र

न्यूजग्राम हिंदी: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नामचीन उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) से एक अपराधी ने पांच मिलियन (50 करोड़ रुपये) की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। यह पत्र बिलासपुर की केंद्रीय जेल (Central Jail Of Bilaspur) से लिखा गया है। इस धमकी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रायगढ़ (Raigarh) जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (Jindal Steel and Power Limited) के चेयरमैन नवीन जिंदल को एक पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है।

<div class="paragraphs"><p>जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन (IANS)</p></div>
Dove और अन्य कई शैंपू और साबुन पर प्रतिबंध, बन रहे थे कैंसर का कारण

कंपनी के महाप्रबंधक सुधीर रॉय द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि यह धमकी भरा पत्र रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में डाक से सोमवार को मिला था। इस शिकायत के आधार पर केटा रोड थाने में बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बताया गया है कि नवीन जिंदल को संबोधित 18 जनवरी के लिखे गए इस पत्र में 48 घंटे के भीतर पांच मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग फिरौती के तौर पर की गई है, और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सोमवार की रात कंपनी के महाप्रबंधक सुधीर रॉय की लिखित शिकायत पर बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com