बारिश रुकने का नाम नहीं, कही बारिश कही ओलावृष्टि से बदहाल लोग(IANS)

बारिश रुकने का नाम नहीं, कही बारिश कही ओलावृष्टि से बदहाल लोग

(IANS)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली

बारिश रुकने का नाम नहीं, कही बारिश कही ओलावृष्टि से बदहाल लोग

जलभराव के कारण वजीराबाद फ्लाईओवर (Waziarabad Flyover) से तिमारपुर (Timarpr) थाने की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।
Published on

न्यूजग्राम हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार को बेमौसम हुई भारी बारिश (Heavy Rain) और ओलावृष्टि से कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम (Traffic) हो गया। आम तौर पर, दिल्ली में साल के इस समय शुष्क और गर्म मौसम का अनुभव होता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश ने मौसम में बड़ा बदलाव किया है।

अचानक हुई बारिश के कारण पूरे शहर में यातायात बाधित हो गया और गति धीमी हो गई। भारी बारिश और ओलावृष्टि से कई प्रमुख सड़कें प्रभावित हुईं, जिससे गाड़ियों में सवार लोग फंस गए और बारिश से सड़कों में बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिससे सड़कों से निकलने में परेशानी हुई।

<div class="paragraphs"><p>बारिश रुकने का नाम नहीं, कही बारिश कही ओलावृष्टि से&nbsp;बदहाल&nbsp;लोग</p><p>(IANS)</p></div>
Dhari Devi: केदारनाथ आपदा का कारण था मूर्ति को अपलिफ्ट करना, 9 वर्ष बाद देवी मां अपने सिंहासन पर हुई विराजमान

जलभराव के कारण वजीराबाद फ्लाईओवर (Waziarabad Flyover) से तिमारपुर (Timarpr) थाने की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।

यूसुफ सराय (Yusuf Sarai) के पास जलभराव के कारण एम्स (Aiims) से आईआईटी (IIT) की ओर जाने वाले मार्ग में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

बारिश और ओलावृष्टि से न केवल यातायात बाधित हुआ, बल्कि शहर के आसपास के इलाकों में फसलों को भी नुकसान पहुंचा।

आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।

--आईएएनएस/PT

logo
hindi.newsgram.com