कर्नाटक: बच्चे को देखने नहीं दिया तो कैमरा के सामने खाया ज़हर

बेंगलुरु(Bengaluru) के देवनहल्ली(Devanhalli) में सोमवार को कैमरे के सामने एक महिला ने कथित तौर पर अपने बच्चे को देखने नहीं दिए जाने पर जहर खा लिया।
कर्नाटक: बच्चे को देखने नहीं दिया तो कैमरा के सामने खाया ज़हर(IANS)

कर्नाटक: बच्चे को देखने नहीं दिया तो कैमरा के सामने खाया ज़हर(IANS)

न्यूज़ग्राम हिंदी:  बेंगलुरु(Bengaluru) के देवनहल्ली(Devanhalli) में सोमवार को कैमरे के सामने एक महिला ने कथित तौर पर अपने बच्चे को देखने नहीं दिए जाने पर जहर खा लिया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना ओजोन उरबाना अपार्टमेंट के सामने हुई। महिला की पहचान तुमकुरु शहर की रहने वाली सुमैय्या बानो के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि सुमैय्या का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सुमैया दो साल पहले अपने पहले पति से अलग हो गई थी। कोर्ट ने उनके बच्चे की कस्टडी सुमैय्या को दे दी थी। उसका तलाकशुदा पति मोहम्मद इकबाल पिछले महीने उसके घर आया और बच्चे को ले गया।

बाद में उसे जानकारी मिली कि उसका पूर्व पति और बच्चा देवनहल्ली के पास रह रहे हैं। वह अपने बच्चे को वापस लेने के लिए वहां पहुंची। वहां उसका अपने पूर्व पति से झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने उसके घर के सामने जहर खा लिया और घटना का लाइव वीडियो बना लिया।

<div class="paragraphs"><p>कर्नाटक: बच्चे को देखने नहीं दिया तो कैमरा के सामने खाया ज़हर(IANS)</p></div>
कर्नाटक : कान के पीछे फूल लगाकर बजट सत्र में शामिल हुए कांग्रेस नेता



डॉक्टरों ने कहा है कि महिला को समय पर अस्पताल लाया गया इसलिए उसकी जान बच गई। देवनहल्ली पुलिस ने मामले में एक शिकायत और प्रति-शिकायत दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com