मध्यप्रदेश में होने जा रहा हैं अद्वितीय और पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल

यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है, जिसमें लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेगी।
अद्वितीय और पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल (IANS)

अद्वितीय और पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल (IANS)

मध्यप्रदेश

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारत विविधता वाला देश है। यहां प्रतिदिन कहीं न कहीं कोई त्यौहार कोई उत्सव मनाया जाता हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह अपने आप में अद्भुत है। आज हम आपको मध्य प्रदेश में होने वाले एक ऐसे ही अद्भुत आयोजन के बारे में बताएंगे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले में गांधी सागर (Gandhi Sagar) में पांच दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल (Floating Festival) शुरू हो रहा है, जो पर्यटकों को लुभाएगा। बताया गया है कि गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल पर्यटकों को एक अनूठे ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज का अनुभव कराएगा। यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है, जिसमें लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेगी। पर्यटकों के लिए तीन माह तक टेंट सिटी और छह माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेगी।

<div class="paragraphs"><p>अद्वितीय और पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल (IANS)</p></div>
फिल्म 'Monica O My Darling' में अलग अवतार में नजर आएंगी हुमा कुरैशी

फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत और भी बहुत कुछ होगा। इसके अलावा, गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियां होंगी। प्रत्येक लक्जरी टेंट को प्रीमियम सुविधाओं, मनोरम स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन, इंडोर स्पोर्ट्स सम्मेलन सुविधाओं के साथ आरामदायक प्रवास सुनिश्चित करने के लिए सावधानी से डिजाइन किया गया है।

बताया गया है कि प्रकृति आधारित शिल्प के बारे में लोगों को जानकारी देने क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं की जाएंगी। यह पर्यावरण के अनुकूल शिल्प कौशल के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com