न्यूज़ग्राम हिंदी: पंजाब के बठिंडा(Bhatinda) के सैन्य स्टेशन में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) दक्षिण पश्चिम कमान ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि घटना स्टेशन के अंदर बुधवार सुबह 4.35 बजे हुई।
सेना ने एक बयान में कहा, बठिंडा सैन्य स्टेशन के अंदर सुबह करीब 4.35 बजे गोलीबारी की सूचना मिली है। मिल्रिटी स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया है।
तलाशी अभियान जारी है। गोलीबारी में चार लोगों की मौत की सूचना मिली है।
--आईएएनएस/VS