पंजाब में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या

पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई
अमृतसर, पंजाब
अमृतसर, पंजाबIANS
Published on
1 min read

पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान एक मंदिर के बाहर दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्याकांड में शिवसेना (Shiv Sena) नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें भीड़ में से एक व्यक्ति ने गोली मारी, वारदात गोपाल मंदिर के बाहर हुई जहां सूरी और कुछ नेता मूर्तियों की अपवित्रता के खिलाफ मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे।

पुलिस आयुक्त ने मीडिया को बताया, सुधीर सूरी को एक आंदोलन के दौरान गोपाल मंदिर के बाहर गोली मारी गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी (CCTV) में घटना के वक्त मौके पर पुलिस की मौजूदगी दिख रही है।

अमृतसर, पंजाब
प्रदूषण अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीयत में भी है: भाजपा

पुलिस के अनुसार- सूरी पर पांच गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद वह गिर गए, उन्हें अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। स्थानीय मीडिया (media) के अनुसार, भीड़ ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। संदिग्ध हमलावर की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है।

आईएएनएस/RS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com