अमृतसर की लाइफलाइन: रिगो ब्रिज,जल्द ठीक होगा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने अमृतसर की हार्ट लाइन रिगो ब्रिज के पुननिर्माण लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) से बुधवार को मुलाकात की।
अमृतसर की लाइफलाइन: रिगो ब्रिज (IANS)

अमृतसर की लाइफलाइन: रिगो ब्रिज (IANS)

रेलमंत्री अश्विन वैष्णव

न्यूजग्राम हिंदी: केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने सौ साल पुराने अमृतसर (Old Amritsar) की लाइफ लाइन रिगो ब्रिज (Rigo Bridge) का शीघ्र पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने अमृतसर की हार्ट लाइन रिगो ब्रिज के पुननिर्माण लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) से बुधवार को मुलाकात की। रेल मंत्री से मुलाकात कर उन्होंने अमृतसर पंजाब से संबंधित रेलवे के विविध विषयों पर चर्चा कर स्थानीय लोगों की समस्या बताते हुए कहा कि रिगो रेलवे ओवरब्रिज के पुनर्निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके लिए निधि आबंटित की जाए। ताकि पुन निर्माण में और विलम्ब न हो।

<div class="paragraphs"><p>अमृतसर की लाइफलाइन: रिगो ब्रिज (IANS)</p></div>
भारत का एक ऐसा Railway ट्रैक जिस पर आज भी अंग्रेजों का कब्जा है

चुग ने कहा कि कई दशकों से अमृतसर शहर के बिलकुल मध्य में शहर की लाईफ लाईन बना रिगो रेल्वे ब्रिज जनता की सेवा करने का काम कर रहा हैं ओर ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने में सहायक रहा हैं, पर अब उसकी अवधी खत्म होने के कारण अधिकारिओ ने उसे बंद कर दिया है। जिस कारण लगभग 5 लाख की आबादी की दिनचर्या प्रभावित हो रही हैं शहर में घंटो ट्रैफिक जाम एवं कई रास्ते बंद होने से अमृतसर की यातायात प्रणाली पूर्णत: धराशाही हो चुकी है।

चुग ने कहा यह ब्रिज सिविल लाइन से शहर एवं मंडी की ओर आने के लिए मुख्य साधन होने के कारण व्यापारी, उद्योगपति, किसान, स्कूल के बच्चों, अध्यापकों को रोज घंटो सडको पर ट्रैफिक में खड़ा होना पड़ता है ओर लाखों रूपए पेट्रोल-डीजल पर खर्च हो रहे हैं।

<div class="paragraphs"><p>ट्रैक से गुजरती एक रेल (Wikimedia Commons)</p></div>

ट्रैक से गुजरती एक रेल (Wikimedia Commons)

चुग को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया की अतिशीघ्र लोगो को रिगो ब्रिज की समस्याओं से राहत दिलाई जाएगी साथ की मंत्री वैष्णव ने संबंधित अधिकारिओ को निर्देश दिए की जल्द ही जनहित में रिगो रेलवे ब्रिज का नवनिर्माण शुरू किया जाए।

सौ साल से भी ज्यादा समय से शहर की ट्रैफिक का भार झेल रहा रिगो ब्रिज अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इसकी हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि किसी भी वक्त गिर सकता है। इस पुल को शहर की दूसरी लाइफ लाइन भी माना जाता है। क्योंकि शहर के दो मुख्य हिस्सो को जोड़ने का काम करता है। रेल मंत्रालय और पंजाब सरकार दोनों को मिलाकर अब इस पुल के मम्मत का काम करना है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com