मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार

मूसेवाला की 29 मई को मनसा जिले के जवाहरके गांव में छह शार्प शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार
मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरारIANS
Published on
Updated on
2 min read

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या का आरोपी और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी दीपक टीनू नाटकीय तरीके से पंजाब पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की हिरासत से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मूसेवाला हत्याकांड में चार्जशीटेड टीनू को लेकर मानसा के सीआईए इंचार्ज अपनी प्राइवेट गाड़ी से मानसा जा रहे थे, तभी मौका देखकर वह फरार हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि टीनू को किसी से मिलने के लिए जेल से बाहर निकाला गया था।

मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार
सत्ता के लिए पंजाब को जलाना चाहती है आम आदमी पार्टी- BJP



मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस उसे 4 जुलाई को दिल्ली की तिहाड़ जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई थी।

सीआईए प्रभारी की भूमिका संदेह के घेरे में है और पुलिस ने उसके भागने पर चुप्पी साध रखी है।

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गैंगस्टर को आधी रात को जेल से क्यों निकाला गया और उसे कहां ले जाया जा रहा था। उसे पकड़ने के लिए विशेष रूप से पंजाब-राजस्थान सीमा पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

पंजाबी सिंगर, सिद्धू मूसेवाला
पंजाबी सिंगर, सिद्धू मूसेवालाwikimedia



टीनू के हिरासत से फरार होने पर मूसेवाला की मां चरण कौर ने पुलिस पर जेलों में गैंगस्टरों की मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि टीनू जेल से कैसे भाग निकला।

मूसेवाला की 29 मई को मनसा जिले के जवाहरके गांव में छह शार्प शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

(आईएएनएस/HS)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com