साइकिल से चलने वाले एक व्यक्ति ने खड़ी कर दी 39000 करोड़ की कंपनी

एक रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी की रेवेन्यू एक बिलियन से अधिक यानी 39 करोड़ है। इस बड़े मकान को हासिल करने के बाद भी श्रीधर अपनी जड़ों से जुड़े रहे हैं अरबपति कारोबारी होने के बावजूद अक्सर साइकिल चलाते नजर आ जाते हैं।
39000 करोड़ की कंपनी:- इन्होंने अमेरिका की अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी और गांव आकर बस गए। [Wikimedia Commons]
39000 करोड़ की कंपनी:- इन्होंने अमेरिका की अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी और गांव आकर बस गए। [Wikimedia Commons]

हर आईटी इंजीनियर का सपना होता है कि वह किसी बड़े कंपनी में काम करें विदेश जाए और खूब सारे पैसे कमाए और फिर जिंदगी आसानी से इंजॉय करें तो वहीं कुछ आईटी प्रोफेशन सैलरी और रुतबे से संतुष्ट नहीं होते। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताएंगे जो वेल एजुकेटेड क्वालिफाइड होने के बावजूद एक साधारण इंसान की तरह रहते हैं इन्होंने अमेरिका की अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी और गांव आकर बस गए। इतना ही नहीं इन्होंने अर्बन की एक कंपनी खड़ी कर दी। हम बात कर रहे हैं जोहो के फाउंडर श्रीधर वैंबू की। जिन्होंने एक साधारण से कर्मचारियों के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और बिना किसी फंडिंग की मदद से 39 करोड़ की फॉर्म खड़ी कर दी।

अमेरिका में करतें थें काम

तमिल नाडु से ताल्लुक रखने वाले श्रीधर वेंबू एक मध्यम वर्गीय परिवार मैं पहले बड़े खास बात यह है कि श्रीधर वेंबू ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन तमिल भाषा में पूरी की। आईआईटी मद्रास से 1989 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर वे एचडी के लिए अमेरिका रवाना हो गए। अमेरिका में रहकर उन्होंने अपनी एचडी पूरी की साथ ही साथ नौकरी करने के बाद वेंबू भारत लौट आए। इस कदम से उनके रिश्तेदार काफी हैरान हो गए। लेकिन श्रीधर बंबू अपना बिजनेस करना चाहते थे इसलिए उन्होंने लोगों की ना सुनकर अपने मन की सुनी।

 श्रीधर बंबू अपना बिजनेस करना चाहते थे इसलिए उन्होंने लोगों की ना सुनकर अपने मन की सुनी।[Wikimedia Commons]
श्रीधर बंबू अपना बिजनेस करना चाहते थे इसलिए उन्होंने लोगों की ना सुनकर अपने मन की सुनी।[Wikimedia Commons]

गांव में एक ऑफिस

1996 में श्रीधर अपने भाई के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म की शुरुआत की। साल 2009 में इस कंपनी का नाम बदलकर जोहो कॉरपोरेशन कर दिया गया यह कंपनी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन सर्विस मुहाया करती है। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी महानगर को नहीं चुना बल्कि उन्होंने तमिलनाडु के तीन काशी जिले में अपनी कंपनी स्थापित की दरअसल इसके पीछे उनका मकसद यह भी था कि वह ग्रामीण क्षेत्र में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट बिजनेस का विस्तार करना चाहते थे श्रीधर की इच्छा थी कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोग भारत की मुख्य निर्यात आईटी सेवाओं में काम करें। श्रीधर जोहो कॉरपोरेशन के को फाउंडर और सीईओ है।

2009 में इस कंपनी का नाम बदलकर जोहो कॉरपोरेशन कर दिया गया यह कंपनी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन सर्विस मुहाया करती है।[Wikimedia Commons]
2009 में इस कंपनी का नाम बदलकर जोहो कॉरपोरेशन कर दिया गया यह कंपनी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन सर्विस मुहाया करती है।[Wikimedia Commons]

एक रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी की रेवेन्यू एक बिलियन से अधिक यानी 39 करोड़ है। इस बड़े मकान को हासिल करने के बाद भी श्रीधर अपनी जड़ों से जुड़े रहे हैं अरबपति कारोबारी होने के बावजूद अक्सर साइकिल चलाते नजर आ जाते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com