लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन

पटना, बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों (Political Parties) ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भी राजद (RJD) से चुनाव लड़ेंगे।
लालू यादव से राजद का चुनावी सिंबल पाकर छपरा से नामांकन करते खेसारी लाल यादव।
लालू यादव से राजद का सिंबल पाने पर खुश खेसारी लाल यादव, छपरा से चुनावी नामांकन करेंगे।IANS
Published on
Updated on
1 min read

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव को पार्टी का सिंबल (Election Symbol) दिया। इसे लेकर खेसारी लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X, formerly Twitter) पर एक तस्वीर भी शेयर की है। खेसारी छपरा विधानसभा सीट (Chhapra Assembly Seat) से चुनाव लड़ेंगे और वे शुक्रवार को नामांकन (Nomination) दाखिल करेंगे।

खेसारी लाल यादव ने एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा कि मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं कोई परंपरागत नेता (Traditional Leader) नहीं हूं, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज हूं और युवा भाइयों का जोश हूं।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए राजनीति (Politics) कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक जिम्मेदारी (Responsibility) है, छपरा के हर घर तक विकास (Development) पहुंचाने की, हर दिल की आवाज बनने की। राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा (Ideology), लालू प्रसाद यादव और बड़े भाई तेजस्वी यादव का युवा (Tejashwi Yadav) नेतृत्व (Youth Leadership), और आप सभी का आशीर्वाद (Blessing) व भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक है।

खेसारी लाल ने आगे कहा कि मैं शुक्रवार को अपना नामांकन (Nomination) भरने जा रहा हूं और इस मौके पर आप सभी का साथ, आपका आशीर्वाद, मेरे लिए बहुत बड़ा संबल (Support) होगा। आप सबसे दिल से निवेदन है कि नामांकन के दिन आइए, अपने इस बेटे और भाई को आशीर्वाद दीजिए, ताकि हम आपके हक, सम्मान की लड़ाई और मजबूती से लड़ सकें।

[AK]

लालू यादव से राजद का चुनावी सिंबल पाकर छपरा से नामांकन करते खेसारी लाल यादव।
खेसारी लाल यादव की 'अग्निपरीक्षा' का नया गाना 'लाल घघरी' रिलीज

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com