तेलंगाना सरकार मणिपुर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए विमान भेजेगी

तेलंगाना(Telangana) सरकार हिंसा प्रभावित मणिपुर(Manipur) में फंसे छात्रों और नागरिकों को निकालने के लिए इंफाल में एक विशेष विमान भेजेगी।
तेलंगाना सरकार मणिपुर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए विमान भेजेगी(IANS)

तेलंगाना सरकार मणिपुर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए विमान भेजेगी(IANS)

तेलंगाना सरकार

न्यूज़ग्राम हिंदी: तेलंगाना(Telangana) सरकार हिंसा प्रभावित मणिपुर(Manipur) में फंसे छात्रों और नागरिकों को निकालने के लिए इंफाल में एक विशेष विमान भेजेगी।राज्य के पुलिस प्रमुख ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार के मुताबिक, विमान सात मई की सुबह इंफाल पहुंचने वाला है।

डीजीपी कार्यालय में विशेष हेल्पलाइन सेल निकासी का समन्वय कर रहा है।

डीजीपी ने पहले मणिपुर में फंसे तेलंगाना के नागरिकों के लिए एक आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित करने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए मणिपुर पुलिस के साथ समन्वय कर रही है।

<div class="paragraphs"><p>तेलंगाना सरकार मणिपुर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए विमान भेजेगी(IANS)</p></div>
Manipur में Article 355 लागू, सेना का फ्लैग मार्च जारी



नागरिक सहायता के लिए तेलंगाना हेल्पलाइन नंबर 7901643283 - सुमति, आईपीएस, डीआईजी से संर्पक कर सकते हैं।

फोन लाइनें चौबीसों घंटे खुली रहती हैं और नागरिक डीजीपी एटदरेट टीएसपुलिस डॉट गोव डॉट इन पर ईमेल भी कर सकते हैं।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com