उत्तर प्रदेश के 12 शहरों से गुजरने वाली प्राचीन नदियों की सफाई अब नमामि गंगे की तर्ज पर होगी

गुरूवार को आयोजित कार्यशाला में इसपर निर्णय लिया गया है।
12 शहरों से गुजरने वाली प्राचीन नदियों की सफाई अब नमामि गंगे की तर्ज पर होगी
12 शहरों से गुजरने वाली प्राचीन नदियों की सफाई अब नमामि गंगे की तर्ज पर होगीIANS

राज्य सरकार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 12 शहरों से गुजरने वाली प्राचीन नदियों की सफाई अब नमामि गंगे (Namami Gange) की तर्ज पर कराने जा रही है। नदियों की साफ-सफाइ के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ नदी सफाई से लोगों को जोड़ने जा रही है। सरकार की मंशा को पूरा करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफयर्स (एन.आई.यू.ए) ने मिलकर अन्य साझेदारों के साथ 12 शहरों की नदियों को निर्मल बनाने का बीड़ा उठाया है।

गुरूवार को आयोजित कार्यशाला में इसपर निर्णय लिया गया है। शहरों में नदियों की सूरत संवारने के लिये 'रिवर सिटीज एलायंस' की अवधारणा पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने दी है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार इसको साकार रूप दे रही है।

राज्य में गंगा नदी की सफाई के साथ उसकी सहायक नदियों की सफाई के लिये राज्य सरकार ने अभियान छेड़ रखा है। कुछ दिनों पहले अभियान को गति देते हुए नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने जल निगम के एमडी बलकार सिंह के साथ कई जिलों का दौरा किया था। कानपुर (Kanpur), प्रयागराज (Prayagraj) में एसटीपी के निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिये थे। सरकार के प्रयासों का असर है कि अब आगरा (Agra), इटावा में यमुना, बरेली में रामगंगा, गाजियाबाद में हिंडन, गोरखपुर में रामगढ़ताल, राप्ति/ रोहिणी, घाघरा, जौनपुर, लखनऊ (Lucknow) में गोमती, झांसी में बेतवा, कन्नौज में गंगा, मुज्फरननगर में काली, शाहजहांपुर में रामगंगा, सहानपुर में हिंडन नदी की सूरत बदलने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

कार्यक्रम में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार मिश्रा ने रिवर सिटीज एलायंस पहल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नदी शहरों के समेकित विकास में सहयोग प्रदान करने के लिये एनएमसीजी और एनआईयूए के प्रयासों की सराहना की।

12 शहरों से गुजरने वाली प्राचीन नदियों की सफाई अब नमामि गंगे की तर्ज पर होगी
स्किनकेयर गाइड: सर्दियों में अपनी त्वचा का ख्याल रखने के टिप्स

गुरूवार को राजधानी में नदियों को जीवन दिये जाने के लिए आयोजित कार्यशाला में मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 12 शहरी निकाय आगरा, बरेली इटावा, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, कन्नौज, लखनऊ, सहारनपुर, शाहजहाँपुर, मुजफ्फरनगर और झांसी के शहरी निकाय के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में इन शहरों को रिवर सिटीज एलायंस का सदस्य बनाया गया। राज्य में रिवर सिटीज एलायंस में पहले से 8 शहर बिजनौर, अयोध्या (Ayodhya), फरूर्खाबाद, कानपुर, मथुरा-वृन्दावन, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी (Varanasi) शामिल है। 12 और शहरों के जुड़ जाने के बाद इनकी संख्या 20 हो गई है।

आईएएनएस/RS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com