AMU के कैंपस में आवारा कुत्तों ने बुजुर्ग को मार डाला(IANS)

AMU के कैंपस में आवारा कुत्तों ने बुजुर्ग को मार डाला(IANS)

AMU के कैंपस में आवारा कुत्तों ने बुजुर्ग को मार डाला

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) परिसर में रविवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक 65 वर्षीय व्यक्ति को नोच-नोच कर मार डाला।
Published on

न्यूज़ग्राम हिंदी: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) परिसर में रविवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक 65 वर्षीय व्यक्ति को नोच-नोच कर मार डाला। पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के पास की बस्ती में रहने वाले सफदर अली सुबह के समय सर सैयद अहमद म्यूजियम के बाग में टहल रहे थे। तभी कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया।

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक पीड़ित की मौत हो चुकी थी।

<div class="paragraphs"><p>AMU के कैंपस में आवारा कुत्तों ने बुजुर्ग को मार डाला(IANS)</p></div>
अतीक अहमद की हत्या करने वाले मीडियाकर्मी के भेष में आये थे



उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना के बारे में विश्वविद्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

--आईएएनएस/VS

logo
hindi.newsgram.com