गोरखपुर भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी: ओम बिरला

भारत की महान संस्कृति में महाराणा प्रताप के योगदान के विषय में अपने विचार रखते हुए बिरला ने कहा कि देश के स्वाभिमान व रक्षा के लिए साहस, पराक्रम और त्याग का परिचय देने वाले महाराणा प्रताप सदैव देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
गोरखपुर भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी
गोरखपुर भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरीIANS

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बताते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने गोरखपुर को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी करार दिया है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की उपस्थिति में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक सभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरु गोरक्षनाथ को प्रणाम करते हुए कहा कि गुरु गोरक्षनाथ ने अपने तप और सेवा भाव से गोरखपुर की भूमि के गौरव को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक बढ़ाया है। महन्त दिग्विजयनाथ के योगदान का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि दिग्विजयनाथ जी ने देश में शिक्षित, सुसंस्कृत और भारतीय जीवन मूल्यों से समृद्ध युवा वर्ग के लिए इस शिक्षण संस्थान की स्थापना की। उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजयनाथ जी ने अपनी संकल्प शक्ति के बल पर 52 से ज्यादा स्कूल, कॉलेज, टेक्निकल कॉलेज, कृषि कॉलेज, महिला कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थाओं की शुरूआत की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरलाIANS

भारत (India) की महान संस्कृति में महाराणा प्रताप के योगदान के विषय में अपने विचार रखते हुए बिरला ने कहा कि देश के स्वाभिमान व रक्षा के लिए साहस, पराक्रम और त्याग का परिचय देने वाले महाराणा प्रताप सदैव देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। संस्कार, स्वाभिमान, देश के प्रति समर्पण और बदलते युग के अनुसार आगे बढ़ने की क्षमता पर जोर देते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत की समृद्ध विरासत, संस्कृति और समर्थ अध्यात्म, धर्म और युवाओं को प्रेरणा देने वाली व्यवस्था देश के उज्जवल भविष्य का मार्गदर्शन करेगी। अध्यात्म, आंतरिक ऊर्जा, संस्कृति और संस्कारों में भारत सम्पूर्ण विश्व में सर्वोपरि है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए बिरला ने कहा कि प्रभावी नेतृत्व के कारण विकास को एक नई दिशा मिली है और विधि शासन एवं सशक्त शांति व्यवस्था से हर वर्ग को समृद्धि और खुशहाली का लाभ मिला है।

गोरखपुर भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कानपुर का अपना एयरपोर्ट होगा

वहीं योगी आदित्यनाथ ने लोक सभा के संचालन में बिरला की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बोलते हुए कहा कि देश-दुनिया में लोकतान्त्रिक मूल्यों को नया दृष्टिकोण देते हुए लोक सभा अध्यक्ष देश के 135 करोड़ भारतवासियों के प्रतिनिधियों को अमूल्य मार्गदर्शन देते हैं।

आईएएनएस/RS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com