उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज़, कहीं बर्फ तो कहीं बारिश (Wikimedia Commons)

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज़, कहीं बर्फ तो कहीं बारिश (Wikimedia Commons)

उत्तराखंड

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज़, कहीं बर्फ तो कहीं बारिश

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने से राजधानी देहरादून समेत पहाड़ तक मौसम का मिजाज बिगड़ गया है।
Published on

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने से राजधानी देहरादून समेत पहाड़ तक मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। राजधामी ने जहां जमकर बादल बरसे, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हुई। इससे एक बार फिर लोग कड़ाके की ठंड से कांप उठे। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, लाल माटी के साथ ही नीती और माणा घाटियों में देर रात से बर्फबारी हो रही है। निचले क्षेत्रों में अभी हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। उधर बर्फबारी से गंगोत्री धाम में मंदिर में पूरा ढंक चुका है। बर्फबारी के कारण यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही मुश्किल हो गई है। बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी जुटी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि मौसम के बदले मिजाज के चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है।

<div class="paragraphs"><p>उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज़,कहीं बर्फ तो कहीं बारिश (Wikimedia Commons)</p></div>

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज़,कहीं बर्फ तो कहीं बारिश (Wikimedia Commons)

उत्तराखंड



राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश और बर्फबारी के चलते पंतनगर में अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री, मुक्तेश्वर में 17.2 डिग्री और 7.2 डिग्री, टिहरी में अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया।

<div class="paragraphs"><p>उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज़, कहीं बर्फ तो कहीं बारिश (Wikimedia Commons)</p></div>
Winter Tips: सर्दियों के मौसम में इन फूड्स से दूरी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं



मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले चौबीस घंटों के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने पर मौसम के सामान्य होने के आसार हैं।

उधर, रविवार को दून के साथ ही हरिद्वार, रुड़की समेत कई मैदानी इलाकों और पर्वतीय इलाकों में बारिश हुई। वहीं 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई।

--आईएएनएस/VS

logo
hindi.newsgram.com