सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक लड़का दिल्ली के जिम सेंटरों में घूमने वाली भूतिया jinn के बारे में बता रहा है।
दो लड़के पॉडकास्ट के दौरान दिल्ली में जिम सेंटरों में jinn से संबंधित सत्य घटना पर आधारित मामले पर चर्चा कर रहे हैं।
दो लड़कियां जिम मिलती है जिसमें से एक jinn होती है और वह दूसरी लड़की पर अपना jinn ट्रांसफर करना चाहती है।
पसीने से jinn ट्रांसफर करती है यह लड़की, क्या है पूरा मामला?
दिल्ली में अक्सर Jinn पाए जाने वाली कहानी के केस देखे जाते हैं और ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल पॉडकास्ट के दौरान दो लड़के आपस में दिल्ली के जिम सेंटरों ( gym center) में पाए जाने वाले jinn पर चर्चा कर रहे हैं। पॉडकास्ट में इंटरव्यूअर पूछता है कि “दिल्ली है सिटी ऑफ जींस, दिल्ली में बहुत सारे जींस (jinn) छुपे हुए हैं, तो दिल्ली की कोई कहानी हो जाए। इस पर गेस्ट जवाब देता है कि “मेरे पास एक रियल केस आया था, और यह कहानी एक जिम करने वाली लड़की से जुड़ी है।” इसके बाद दोनों इस मामले पर बात करना शुरू करते हैं।
गेस्ट बताता है कि “एक लड़की है जिनका नाम शिवानी ( बदला हुआ नाम) होता है तो उन्होंने मुझे अपने साथ हुई सत्य घटना बताई। यह लड़की दिल्ली में रहती है और क़रीब 5-6 साल से जिम करती आ रही है, इन्हें पता चलता है कि एक डेढ़ महीने बाद उनके एरिया में एक नया जिम खुलने वाला है। उन्होंने देरी नहीं कि और जिम के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया। 20-25 दिन बाद शिवानी को लगता है कि कोई लड़की है जो उसे लगातार ऑब्जर्व करती रहती है। लड़की से बातचीत करना शुरू करती है और दोनों दूसरे से नॉर्मल रहन-सहन की बातें करते हैं।
दोनों में काफी सारी बातचीत होती है और फिर काव्य बोलती है कि “तूने मुझे बोला था कि तुझे सेल्फ डिफेंस की क्लासेस लेनी है लेकिन कभी तूने अपनी स्ट्रेंथ चेक की है?” शिवानी बोलती है कि “यह सवाल तो मेरे दिमाग में कभी आया ही नहीं, तो इस पर काव्य बोलती है कि एक काम करते हैं हम दोनों एक रेसलिंग सेशन रखते हैं। “
सेशन शुरू होने के बाद करीब 5-10 मिनट में एकदूसरे से लड़ते रहे और कुछ समय बाद थककर बैठ गए। अब शिवानी यह ऑब्जर्व करती है कि काव्य उसके काफी करीब है और ज्यादा करीब आना चाहती है। फिर शिवानी बोलती है कि “अब इस सेशन को यहीं रोकते हैं, मेरे में बिल्कुल एनर्जी नहीं है” और काव्य कहती है कि ठीक है!
अब शिवानी घर आती है और सोचती है कि “क्या मैं कुछ ज्यादा तो नहीं सोच रही हूं।” अगले दिन शिवानी जब जिम जाती है तो काव्य उसे वही मिलती है और वह कहती है कि “यार उस दिन तो स्ट्रैंथ चेक नहीं हो पाई थी तो क्या एक और सेशन करें?“ शिवानी यह सुनते ही उसके मुंह पर मना कर देती है और अपने जिम एक्सरसाइज करके घर चली जाती है। यहां से सब कुछ बिगड़ जाता है।
नौकरी छूटने की आ गई नौबत, मां से बातचीत बंद!
शिवानी जब काव्य को एक और रेसलिंग सेशन के लिए मना कर देती है तो उस दिन के बाद से सब कुछ खराब हो जाता है। शिवानी की नौकरी छूटने की नौबत आ जाती है और वह इससे पहले अपनी मां से लगातार दिन में बात करती थी लेकिन काव्य से मिलने के बाद अब वह अपनी मां से करीब 3 दिन तक बात नहीं करती है।
शिवानी की मम्मी समझ जाती है कि कुछ और बातें इसलिए वह तुरंत शिवानी को कॉल लगाती है और कहती है कि “शनिवार रविवार की छुट्टी है ना तो ऐसा कर घर आजा।” यह सुनते ही शिवानी घर चली जाती है। जब शिवानी घर आती है तो उसकी मम्मी कहती है कि कपड़े चेंज कर ले क्योंकि हम लोग दरगाह जा रहे हैं।” शिवानी इन सब बातों पर विश्वास नहीं करती थी लेकिन उन्होंने अपनी मम्मी से कहा “चलो चलते हैं आपकी खुशी के लिए।”
दरगाह में शिवानी और उसकी मम्मी के सामने मौलवी बैठे होते है शिवानी ऑब्जर्व करती है कि वह मौलवी उसे लगातार घूर रहे है। मौलवी एकदम से कहते है कि “क्या हुआ बेटा कोई लड़की पीछे पड़ी है? शिवानी दंग रह जाती है कि इन्हें कैसे पता चल गया। फिर मौलवी बताते है कि “अगर इसको ठीक करना है तो उसे काव्य के साथ शिवानी को रेसलिंग मैच करना होगा।” फिर मौलवी बताते हैं कि “आप यह राख लो और जब काव्य के घर जाओ तो उसे अपनी जीभ पर दो बार लगा लेना। आपके सारी दिक्कतें दूर हो जाएगी।”
शिवानी ऐसा ही करती है और जब का घर का दरवाजा खटखटा आती है तो काव्य बाहर निकाल कर आती है और एकदम से कहती है कि “नहीं यार आज हम रेसलिंग मैच नहीं कर पाएंगे मेरी थोड़ी तबीयत खराब है।” अब शिवानी खुश हो जाती है, यह सोचकर की वह जैसा चाहती थी वैसा ही हुआ।
अब शिवानी की मम्मी मौलवी जी के पास वापस जाती है और मौलवी जी एक ऐसा रोज खुलते हैं जिसमें पता चलता है कि काव्य अपना jinn शिवानी को ट्रांसफर करने वाली थी, अगर एक और रेसलिंग मैच होता और जो पसीना इकट्ठा होता है उससे शिवानी के अंदर jinn ट्रांसफर हो जाता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने दिल्ली के जिम सेंटरों में घूमने वाली भूतिया jinn से संबंधित एक सत्य घटना पर आधारित मामले से जुड़ी जानकारी दी है। हमने जाना कि कैसे दो लड़कियों में से एक लड़की काव्य दूसरी लड़की शिवानी पर अपना jinn ट्रांसफर करने वाली थी।
OG/PSA
और पढ़ें