अक्षय कुमार , एक्टर (Wikimedia Commons) 
ब्लॉग

अक्षय कुमार ने सारा अली खान की तारीफ की

NewsGram Desk

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 'द कपिल शर्मा शो' पर फिल्म 'अतरंगी रे' में अपनी को-स्टार सारा अली खान (Sara Ali Khan) के काम की तारीफ की। बातचीत के दौरान होस्ट कपिल शर्मा ने अक्षय से नए जमाने के अभिनेताओं के बारे में विचार पूछे। उसी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के कलाकार ज्यादा तैयार रहते हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये लोग अधिक तैयार हैं। जब हमने उद्योग में प्रवेश किया, तो हमारे पास इतनी तैयारी नहीं थी। हम अनुभव के साथ सीख रहे थे। हमने 60 से 70 फिल्में करके अपना अनुभव प्राप्त किया, लेकिन जब नए अभिनेताओं ने उद्योग में प्रवेश किया, तो उन्होंने पहले से ही उस तरह का अनुभव था।"

उन्होंने (Akshay Kumar) सारा अली खान की भी प्रशंसा की और कहा कि 'अतरंगी रे' उनकी फिल्म थी, "मैं आपको बता दूं, मैंने 'अतरंगी रे' देखी है। उन्होंने फिल्म में इतना शानदार काम किया है। मैं स्तब्ध रह गया। पूरी फिल्म उसकी है, फिर धनुष का और फिर मेरा। उसने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।"

अक्षय, सारा अली खान और निर्देशक आनंद एल राय के साथ एक विशेष अतिथि के रूप में दिखाई देंगे।

'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!

धोखे, दर्द और हिम्मत : जीबी रोड (GB Road) से बचाई गई एक अफगान छात्रा की कहानी

राजा, रियासत और राजनीति: सिक्किम के भारत में विलय की अनसुनी कहानी