ब्लॉग

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जीवन और सुविधाजनक बनेगा

NewsGram Desk

तकनीकी प्रगति के चलते चेहरा पहचान जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गहन रूप से चीनी लोगों के जीवन में शामिल हो चूका हैं । खरीददारी करते समय चेहरा पहचान से भुगतान किया जा सकता है, यात्रा करते समय चेहरा पहचान से ट्रेन में सवार हो सकते हैं, मोबाइल फोन देखते समय चेहरा पहचान से फोन खोल सकते हैं। आजकल चेहरा पहचान का व्यापक रूप से प्रयोग किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के दौरान चेहरा पहचान के साथ शारीरिक तापमान लेने का उपकरण व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया, जिससे तापमान लेने की कार्यक्षमता काफी हद तक उन्नत हुई। इसके अलावा, चेहरा पहचान पर आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े व्यवसाय का तेज विकास हो रहा है, जो नवाचार का नया क्षेत्र बन गया है।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि नयी पीढ़ी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूरी दुनिया में उभर रहा है, जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास में नई उम्मीद जगाई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे उत्पादन और जीवन की शैली बदलता है। आंकड़ों के अनुसार अब चीन में चेहरा पहचान से संबंधित उद्यमों की संख्या 10 हजार से अधिक है। अनुमान है कि वर्ष 2024 तक चेहरा पहचान का बाजार 10 अरब युआन से अधिक होगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तेज़ होगी डिजिटल अर्थव्यवस्था

व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2019 के अंत में चेहरा पहचान का राष्ट्रीय मापदंड बनाने का काम शुरू हो चुका है। हाल के वर्षों में चीन व्यक्तिगत सूचना की रक्षा पर जोर दे रहा है। इंटरनेट सुरक्षा कानून, ई-कॉमर्स कानून और नागरिक कानून संहिता आदि में व्यक्तिगत सूचना की सुरक्षा पर स्पष्ट नियम बनाए गए। उद्देश्य है कि चेहरा पहचान का तकनीक और अच्छे से समाज को फायदा पहुंचाएगा।

आज डिजिटल अर्थव्यवस्था का तेज विकास हो रहा है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व्यापक तौर पर इस्तेमाल हो रहा है। 5जी और औद्योगिक इंटरनेट के मिश्रण से डिजिटल चाइना और बुद्धिमान समाज का निर्माण तेज होगा, जिससे चीन के आर्थिक विकास में नई उम्मीद जगेगी और विश्व आर्थिक विकास के लिए ज्यादा अवसर पैदा होंगे। (आईएएनएस )

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट