ब्लॉग

80s के पॉपुलर गानों पर थिरकते नजर आए ऋतिक रोशन

NewsGram Desk

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले ऋतिक रोशन अपने बेहतरीन लुक्स के अलावा कमाल के नृत्य कौशल के लिए भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं।

सोशल मीडिया पर वे अक्सर अपने फैंस के लिए वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने वर्कआउट सेशन के दौरान के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

इस वीडियो में ऋतिक को 80s के पॉपुलर गानों पर थिरकते देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे। वीडियो के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा, "जब बॉलीवुड हीरो अचानक जिम में 80 के दशक का संगीत सुनता है।"

इंस्टाग्राम पर वीडियो के अपलोड होते ही उसे फैंस ने लाइक्स और कमैंट्स से भर दिया। बॉलीवुड हस्तियां भी ऋतिक के इस अंदाज को खूब पसंद कर रही हैं। कई सेलेब्स ने वीडियो पर कमेंट में एमोजिज शेयर किया है।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित अभिनेत्री प्रीति जिंटा , आयुष्मान खुराना, रनवीर सिंह, कृति सैनन और वरुण धवन जैसे अन्य सितारों ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट्स किए।

बता दें की दीपिका पादुकोण जल्द ही उनके साथ 'फाइटर' में काम करती नजर आने वाली हैं। भारत की पहली एरियल एक्शन ड्रामा मानी जाने वाली इस फिल्म की शूटिंग दुनिया भर के कई देशो में की जाएगी और यह हमारे देश के सशस्त्र बलों और सैनिकों के बलिदान की गाथा को दिखाएगी।

फिलहाल ऋतिक तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं जिसकी उन्होंने कुछ ही दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी। फिल्म को निर्देशक जोड़ी पुष्कर-गायत्री निर्देशित कर रही है जिन्होंने तमिल ब्लॉकबस्टर का भी निर्देशन किया था। फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे। (आईएएनएस)

Input: IANS; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।