ब्लॉग

जो बाइडेन ने 1.9 खरब डॉलर का कोविड-19 राहत प्रस्ताव लॉन्च किया

NewsGram Desk

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1.9 खरब डॉलर के कोविड-19 राहत बिल को लॉन्च किया, जिसमें व्यक्तियों को सीधे भुगतान का एक और दौर, राज्य और स्थानीय सरकारों के लिए सहायता, बेरोजगारी लाभ में वृद्धि, साथ ही परीक्षण और टीका वितरण के लिए अधिक धन शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हाल ही में स्वीकृत 900 अरब डॉलर के बाइपार्टिजन राहत पैकेज को 'एक महत्वपूर्ण पहला कदम' कहते हुए कहा, बाइडेन ने विलमिंगटन, डेलावेयर में गुरुवार रात एक भाषण में कहा कि, "हमें और अधिक कार्रवाई, अधिक बाइपार्टिजनशिप चाहिए, और हमें तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है।"

यह भी पढ़ें : घरेलू लघु वीडियो मोज एप के 10 करोड़ से भी अधिक यूजर्स

राष्ट्रपति ने कहा कि जिस तरह हम इस महामारी को लेकर एक मुश्किल समय के बीच है, जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है और रिकॉर्ड स्तर पर मौतें हो रही हैं, ये दर्द बड़ा है। बाइडेन के प्रस्ताव में कामकाजी परिवारों के लिए प्रति व्यक्ति 1,400 डॉलर का प्रत्यक्ष भुगतान शामिल है, जो 900 अरब डॉलर के राहत पैकेज में स्वीकृत 600 चेक के शीर्ष पर है, जिससे कुल राहत 2,000 डॉलर हो गई।

यह 900 अरब डॉलर के पैकेज में अनुमोदित प्रति सप्ताह 300 डॉलर से बढ़कर प्रति सप्ताह 400 डॉलर तक संघीय बेरोजगारी लाभ को बढ़ावा देगा, और सितंबर 2020 के अंत तक उपाय का विस्तार करेगा। इस प्रस्ताव में राज्य और स्थानीय सरकारी सहायता में 350 अरब भी शामिल हैं, एक ऐसा कदम जिसकी मांग डेमोक्रेट्स महीनों से कर रहे थे। (आईएएनएस )

‘जामताड़ा-2’ फेम मराठी अभिनेता सचिन चांदवाडे का निधन

फेमिनिन एनर्जी का जादू या जाल? ऑनलाइन डेटिंग में नारीत्व का नया रूप

दूध से कई गुना ज्यादा कैल्शियम वाली केल पत्तेदार गोभी है गुणों से भरपूर

'प्यार कमजोरी नहीं, ताकत है', 25 साल बाद भी गूंज रही है 'मोहब्बतें' की धुन

गौर वर्ण वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है डायरिया: अध्ययन