गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत {Twitter} 
ब्लॉग

कर्नाटक हाईकोर्ट का हिजाब पर फैसला समानता के लिए ज़रूरी-सावंत

NewsGram Desk

गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हिजाब विवाद पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले का बुधवार को स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले से शैक्षणिक संस्थानों में समानता आएगी। उन्होंने कहा कि मैं हिजाब विवाद पर कर्नाटक के माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं। इसने बरकरार रखा है कि संविधान सर्वोच्च है।

सावंत ने ट्वीट किया, "फैसला शैक्षिक संस्थानों को ड्रेस कोड निर्धारित करने का अधिकार देगा। समानता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति के लिए निर्देश देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम का एक अनिवार्य हिस्सा नहीं है। ड्रैस पहनना संवैधानिक है और छात्र इस पर आपत्ति नहीं कर सकते।आईएएनएस {NM}

कैसे हुई थी ‘लालबाग चा राजा’ की शुरुआत? इतिहास से आज तक की पूरी कहानी!

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो