ट्वीटर पहले यूजर्स को 140 शब्द का ट्वीट करने की अनुमति देता था(IANS)  
ब्लॉग

Twitter पर हावी हुए Musk, Tweet की शब्द संख्या बढ़ाने का प्लान बताया

NewsGram Desk

ट्वीटर(Twitter) को लेकर टेस्ला(Tesla) के सीईओ एलन मस्क(Elon Musk) नित नयी योजनायें बना रहे हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने अब नया शिगूफा यह छोड़ा है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट(Micro Blogging Site) को ट्वीट(Tweet) की शब्द संख्या बढ़ाने की सख्त जरूरत है। ट्वीटर(Twitter) की 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद मस्क ने ट्वीटर के अधिग्रहण के लिये 43 अरब डॉलर की पेशकश की है। मस्क की इस पेशकश को न तो अभी बोर्ड ने मंजूरी दी है न ही ट्वीटर के निवेशकों ने लेकिन फिर भी वह इसमें तब्दीली करने की रोज नयी योजनायें लेकर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में अब मस्क ने कहा है कि जैसे ही वह ट्वीटर(Twitter) का अधिग्रहण करेंगे तो सबसे पहले ट्वीट की शब्द संख्या बढ़ायेंगे।

ट्वीटर पहले यूजर्स को 140 शब्द का ट्वीट करने की अनुमति देता था लेकिन नवंबर 2017 में उसने अपनी नीति बदली और ट्वीट की शब्द संख्या बढ़ाकर 280 कर दी।

ट्वीटर ने जब शब्द संख्या बढ़ाकर 280 की थी, तब ही कई यूजर्स ने इसका विरोध किया था और कहा था कि इससे ट्वीट कम पठनीय हो जायेंगे क्योंकि ट्वीट की खासीयत यही है कि कम शब्दों में विचार व्यक्त किये जायें।

इससे पहले मस्क ने एडिट बटन की मांग की थी यानी ट्वीट को संशोधित करने की छूट देने की बात की थी।

ट्वीटर ने इसके बाद कहा था कि वह इस संबंध में नये फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स कुछ नियमों के साथ अपने ट्वीट को संशोधित कर पायेंगे।

मस्क ने इस सप्ताह प्रसिद्ध टेड टॉक शो में कहा था कि ट्वीटर शहर के चौक जैसा बन गया है। यह जरूरी है कि लोग यह जानें कि कानून के दायरे में रहते हुये भी वह कुछ भी बोलने के लिये आजाद हैं।

उन्होंने यह भी कहा था कि ट्वीटर को अपने एल्गोरिद्म को ओपन सोर्स करना चाहिये ताकि लोग जान सकें कि पर्दे के पीछे उन्हें प्रभावित करने का कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।

मस्क ने कहा कि ट्वीटर के सोर्स कोड को वब आधारित इंटरफेस गिटहब पर उपलब्ध कराना चाहिये ताकि यूजर्स उसकी खुद जांच कर सकें।

आईएएनएस(DS)

मध्य प्रदेश: लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुए 'जावरा चौपाटी के राजा'

सिक्किम के सीएम तमांग बोले, 'ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिला करारा जवाब', ट्रंप की दादागिरी पर साधा निशाना

कैसे वेद व्यास और गणेश ने मिलकर लिखी महाभारत

शहबाज शरीफ शासन और सुधारों की चुनौतियों से निपटने में नाकाम: रिपोर्ट

'मौजूदा साझेदारियों को और गहरा करने का अवसर', जापान आगमन पर बोले प्रधानमंत्री मोदी