नरेंद्र मोदी, भारतीय प्रधानमंत्री(Narendra Modi, Twitter) 
ब्लॉग

अपने निजी बचत से अब तक इतने रुपये दान कर चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी!

Author : NewsGram Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बचत और उपहारों आदि की नीलामी से मिली राशि से अब तक 103 करोड़ रुपये से अधिक दान कर चुके हैं। जानकारी मिली थी कि पीएम केयर्स फंड के शुरुआती कोष में प्रधानमंत्री मोदी ने 2.25 लाख रुपये का दान दिया था।

इसके अलावा लंबे समय से मोदी बालिका शिक्षा से लेकर स्वच्छ गंगा, वंचितों के कल्याण जैसे कई प्रोजेक्ट के लिए अपना योगदान देते रहे हैं। लिहाजा, उनके द्वारा दान की गई कुल राशि अब 103 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।

साल 2019 में प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले के सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए अपनी व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये दान किए थे। दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार के साथ मिली 1.3 करोड़ रुपये की पूरी पुरस्कार राशि उन्होंने नमामि गंगे मिशन के तहत पवित्र गंगा नदी की सफाई के लिए दे दी थी। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें जो स्मृति चिन्ह मिले, हाल ही में उनकी नीलामी से इकट्ठा हुए 3.40 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे मिशन में दिए जा रहे हैं।

मोदी को 2015 तक मिले उपहारों की सूरत में की गई नीलामी के दौरान जुटे 8.35 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे मिशन में दिए गए।

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा होने पर मोदी ने गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों की शिक्षा के लिए व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये दान किए थे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के रूप में मिले सभी उपहारों की नीलामी करके जो 89.96 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, उसे उन्होंने कन्या केलावनी कोष में दान कर दिया था। यह योजना लड़कियों की शिक्षा के लिए है।(आईएएनएस)

तमिलनाडु आईएसआईएस कट्टरपंथीकरण केस : 7 आरोपियों और एक सोसायटी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल

नारकोटिक्स सेल और नोएडा पुलिस की कार्रवाई, एमडीएमए सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

सिंहावलोकन 2025 : पीएसजी ने पहली बार जीता चैंपियंस लीग का खिताब

हर फिल्म से पहले महीनों रिसर्च करती हैं मेघना गुलजार, तभी कहानी बनती है दमदार

भारत में भी बच्चों के लिए लागू हो सोशल मीडिया बैन : सोनाक्षी सिन्हा