ब्लॉग

वनडे में भी रोहित करेगें कप्तानी तो टेस्ट में मिली उपकप्तानी

NewsGram Desk

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका(SA) दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम(Indian Team) की घोषणा की, जिसमें स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को वनडे और टी20 के लिए कप्तान बनाया गया है। रोहित, वनडे और टी20 मैचों में विराट कोहली(Virat Kohli) की जगह कप्तानी करेंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। शर्मा ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व किया था।

विशेष रूप से, टी20 कप्तानी से हटने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कोहली(Virat Kohli) ने भारत में 2023 विश्व कप(Word Cup) तक वनडे टीम का नेतृत्व जारी रखने की इच्छा जताई थी। हालांकि, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने घोषणा की थी कि रोहित(Rohit Sharma) आगे चलकर भारत की वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीमों का नेतृत्व करेंगे।

इसके बाद, बीसीसीआई(BCCI) ने एक बयान में कहा, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया है।" तो वही कोहली(Virat Kohli) टेस्ट टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, वहीं 34 साल के शर्मा को सबसे लंबे प्रारूप में अजिंक्य रहाणे(Anijkya Rahane) की जगह उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

हालांकि, खराब फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य दक्षिण(Anijkya Rahane) अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल हैं। इस बीच, बीसीसीआई(BCCI) के बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, राहुल चाहर चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। लेकिन आर अश्विन को टीम में जगह दी गई है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज(Test Series) में शानदार प्रदर्शन किया था।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, जिन्हें घर पर न्यूजीलैंड सीरीज के लिए आराम दिया गया था, उनकी उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और इशांत शर्मा के साथ वापसी हुई हैं। बता दें, टीम दक्षिण अफ्रीका(SA) में तीन टेस्ट खेलेगी, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर को सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगी, जिसके बाद के दो मैच जोहानसबर्ग और केपटाउन में खेले जाएंगे।

भारत की टेस्ट टीम :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

अतिरिक्त खिलाड़ी : नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला।

Input : आईएएनएस ; Edited by Lakshya Gupta

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा