ब्लॉग

“संत रविदास” ने अपने प्रेम और करुणा की परिधि से किसी भी व्यक्ति को वंचित नहीं किया : राष्ट्रपति

Author : NewsGram Desk

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि संत रविदासजी जैसे महान संत समस्त मानवता के लिए हैं और यह लोगों के लिए जरूरी है कि वे अपने सोच और दृष्टिकोण को बदलें। राष्ट्रपति नई दिल्ली में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ राष्ट्रीय अधिवेशन-2021 को संबोधित कर रहे थे।

राष्ट्रपति ने कहा, "गुरु रविदासजी का जन्म भले ही किसी विशेष समुदाय, संप्रदाय या क्षेत्र में हुआ हो, लेकिन उनके जैसे संत ऐसी सभी सीमाओं से ऊपर उठ जाते हैं। संत किसी जाति, संप्रदाय या क्षेत्र के नहीं होते। वे ऐसे कदम उठाते हैं जो पूरी मानवता के कल्याण के लिए होते हैं। संतों का आचरण सभी तरह के भेदभाव और विचारधाराओं से परे होता है।"

राष्ट्रपति कोविंद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "सामाजिक न्याय, समानता और बंधुत्व जैसे गुरु रविदासजी के दर्शन और मूल्यों को हमारे संवैधानिक मूल्यों में समाविष्ट किया गया है।"

राष्ट्रपति ने कहा, "संत रविदास ने अपने प्रेम और करुणा की परिधि से समाज के किसी भी व्यक्ति या वर्ग को वंचित नहीं किया। उनके विचार से अगर संतों को किसी एक विशिष्ट समुदाय के साथ जोड़ा जाता है तो यह समावेशन के ही सिद्धांत के विरूद्ध होगा, जिसका स्वयं संत रविदासजी द्वारा प्रचार किया गया था। इसलिए लोगों के लिए अपनी सोच और दृष्टिकोण को बदलना आवश्यक है।"
 

उन्होंने कहा, "इस तरह के कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए। इन प्रयासों से देश में सामाजिक समानता और सद्भाव बढ़ाने में सहायता मिलेगी।" (आईएएनएस)
 

दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी में किया युवक को गिरफ्तार, 2 स्कूटी और 3 मोबाइल बरामद

मैं और तान्या सिर्फ अच्छे दोस्त, बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट रहे अमाल मलिक ने शेयर किया अपना अनुभव

तमिलनाडु आईएसआईएस कट्टरपंथीकरण केस : 7 आरोपियों और एक सोसायटी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल

नारकोटिक्स सेल और नोएडा पुलिस की कार्रवाई, एमडीएमए सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

सिंहावलोकन 2025 : पीएसजी ने पहली बार जीता चैंपियंस लीग का खिताब