ब्लॉग

ठाणे की एथलीट ‘एवरेस्टिंग रनिंग चैलेंज’ पूरा करने वाली पहली महिला

NewsGram Desk

By : काईद नाजमी

ठाणे की एक एथलीट एवरेस्टिंग रनिंग चैलेंज (ईआरसी) को पूरा करने वाली भारत की महिला बन गई हैं। वहीं एक भारतीय पुरुष ने इस चैलेंज को सबसे तेजी से पूरा किया। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी।ईआरसी को पूरा करने की शुरुआत पांच एमेच्योर एथलीट्स ने शुक्रवार से रायगढ़ से की थी। उन्होंने शानिवार रात और रविवार सुबह में इसे पूरा कर लिया। 37 साल की माहेदाबिन एस. अजमानवाला रविवार को पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने यह रेस पूरी की। ग्रुप के कोच मनीष जायसवाल ने शनिवार को देरी से इसे खत्म करते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। स्नेल्स2बोल्ट नाम के फिटनेस ग्रुप ने इसे आयोजित किया था। ईआरसी की मुश्किल ट्रायल में प्रतिभागी को बिना रुके 8.849 मीटर एलिवेशन या माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई के बराबर की दूरी तक भागना होता है।

ईआरसी के लिए इस बार माथेरान की पहाड़ी को चुना गया था, जिसका एलिबेशन 700 मीटर है, जहां रनर्स को 6.70 किलोमीटर ऊपर चढ़ना था और फिर लौटकर अनाा था और ऐसा 14-15 बार करना था और तब तक करना था जब तक माउंट एवरेस्ट के बराबर की दूरी पूरी न हो जाए। आईटी इंजीनियर जायसवाल ने 91 किलोमीटर रनिंग और 9.183 मीटर की ऊंचाई को 18 घंटे 58 मिनट में पूरा किया और नया भारतीय रिकार्ड बनाया।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट का खेल कभी भेदभाव नहीं करता : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर


उन्होंने कहा, "हमें जब भूख लगती है तो हमें दौड़ते हुए ही खाना होता है, क्योंकि रिकवरी सेशन के अलावा आराम का समय नहीं मिलता है। इस दौरान दो रातें हमने दौड़ते हुए गुजारीं और 8,849 का इलेवेशन पूरा किया" जायसवाल ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने आठ महीने तक इसे लेकर कड़ी ट्रेनिंग की थी। अजमानवाला ने 92 किलोमीटर की दूरी और 9.948 मीटर एलिवेशन को 34 घंटे और 39 मिनट में पूरा किया।तीन अन्य लोग जिन्होंने शुक्रवार शाम को ईआरसी की शुरुआत की थी वे तीनों-क्वीने सिल्वेरिया, प्रशांत राणे और नरेंद्र रानावत रेस पूरी नहीं कर पाए। (आईएएनएस)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।