ब्लॉग

रहस्य गहरा है मगर कब तक, यह समय जानता है..

NewsGram Desk

बॉलीवुड का नाम फिर से सुर्ख़ियों में है, अच्छे कामों के लिए नहीं बल्कि भाई-भतीजावाद और #MeToo की वजह से। सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद न जाने कितने ही बॉलीवुड और उसके पीछे छुपे काले सच का पर्दाफाश एका-एक होने लगा। सबको यह पता लगने लगा कि बॉलीवुड में भी कई गुट बंटे हुए हैं और हर गुट दूसरों से खुद को ज़्यादा आंकता है। 

ड्रग्स या नशे के लिए बॉलीवुड पर पहले भी सवाल उठें हैं और न जाने कितने ही वीडियो और फोटोस अलग अलग सोशल मीडिया पर मौजूद है जिसमे फ़िल्मी जगत के कई सितारे शौहरत और वास्तविक नशें में चूर देखे जा सकते हैं।

क्या यही सच है बॉलीवुड का ? क्या इंडस्ट्री के लोगों द्वारा बॉलीवुड के खिलाफ बोलना थाली में छेद करने जैसा है? क्यूंकि समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के बोल और लहज़े से यही प्रतीत होता है कि बॉलीवुड के काले सच को जो भी सामने लाएगा या तो वह 'जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करता' हैं या बॉलीवुड में उनकी कोई औकात नहीं है। 

अब फिर से बॉलीवुड के काले और घिनोने सच का खुलासा हुआ है, बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने जाने माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर योन शोषण का आरोप लगाया है। पायल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी और पिएमओ को टैग करते हुए लिखा कि "अनुराग कश्यप ने मुझे बुरी तरह मजबूर किया है। नरेंद्र मोदी जी, कृपया कार्रवाई करें और देश को इस रचनात्मक आदमी के पीछे दानव को देखने दें। मैं जानती हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंच सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। मदद करें!" जिसके बाद ट्विटर पर और अन्य मीडिया मंचों पर भूचाल जैसा आ गया। जिसके बाद राष्ट्रिय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उन्हें ट्ववीट कर कहा की "आप एक शिकायत पत्र भेजें और महिला आयोग इसका संज्ञान लेगी।"

अनुराग कश्यप, फिल्म निर्देशक (Wikimedia Commons)

आप को बता दें की अनुराग कश्यप ने उमर खालिद की गिरफ़्तारी को प्रजातंत्र पर धब्बा कहा था और कंगना रनौत ढोंगी होने का आरोप मढ़ा था।

बॉलीवुड के भीतर और क्या क्या रहस्य छुपे हैं, सब आहिस्ता-आहिस्ता बाहर आता दिख रहा है। 

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।