अपनी कुशलता को बढ़ाने के साथ-साथ गरीबों की सहायता भी करते हैं यह बच्चे।  
ब्लॉग

जीवन में भले ना हो रोशनी लेकिन दूसरों की जिंदगी को रोशन करने चले बिहार के मूक बधिर बच्चे

NewsGram Desk

'यह दीपावली गरीबों के नाम', आपने ऐसे कई विचार सुने भले ही होंगे लेकिन देखे कम होंगे। लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर के मूक बधिर स्कूल के बच्चे इस बोल को अमल कर रहे हैं।ये बच्चे भले ही मुंह से बोल और कान से सुन नहीं सकते हैं, लेकिन ये अपने हुनर से दूसरों के जीवन में इस दीपावली खुशिंयां पहुंचाने और उनके घरों को रोशन करने का बीड़ा उठाया है। भले ही इन मूक बधिर बच्चों का जीवन रंगबिंरगा ना हों, लेकिन इन बच्चों का जज़्बा उन घरों को रंग बिरंगी दीये से रोशन करने का है, जिन घरों में आर्थिक कारणों से दीपावली के दीये नहीं जलते।

दरअसल, मुजफ्फरपुर के गौशाला रोड स्थित एक मूकबधिर स्कूल के बच्चे दीया बनाकर दीपावली के मौके पर उन घरों को रौशन करने की तैयारी में हैं, जहां दीये नहीं जलते। वैसे, यह कोई पहली बार नहीं हैं कि ये बच्चे जरूरतमंदों के घरों को रौशन करने वाले हैें। पिछले छह सालों से इस स्कूल के बच्चे दीपावली के 15 दिन पहले से दीया बनाकर गरीब जरूरतमंदों को देते आ रहे हैं। इस बार भी इन बच्चों ने दीया बनाना शुरू कर दिया है। साथ ही साथ ये बच्चे अपने हुनर से दीयों पर तरह-तरह की कलाकृति बनाते हैं, जिससे वे अपनी भी खुशी तलाशते हैं। ये बच्चे एक-दूसरे को इस कार्य के लिए उत्साहित भी करते हैं। यहीं कारण है कि ये 15 दिनों में ही सैेकडों दीयों में अपनी कला उकेर देते हैं। विद्यालय की ओर से इन बच्चों को सारी समाग्री उपलब्ध कराई गई है।

गरीबों की सहायता करने के अलावा तरह-तरह की डिजाइन के दिए बनाकर अपनी कुशलता को भी बढ़ाते हैं यह बच्चे।

स्थनीय लोग के अनुसार दीपों के पर्व दीपावली को लेकर जहां कृत्रिम लाइटें, रंग-बिरंगे बल्ब और आधुनिकता की इस चकाचैंध में परंपरागत दीप पीछे छूटते जा रहे हैं, ऐसे में इन बच्चों द्वारा इन दीपों को वापस लाने और संस्कृति में संजोए रखने का प्रयास काबिले-तारीफ है। लोग कहते हैं कि मूक बधिर बच्चे अपने हुनर की बदौलत दीपों को अनोखा रंग रूप और स्वरूप देकर दीपावली को और बेहतर बनाने में जुटे हैं।

विद्यालय के संचालक संजय कुमार बताते हैं कि मूकबधिर बच्चों को हुनरमंद बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करने के उद्देश्य से उन्हें समय-समय पर विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दीपावली के पहले डिजायनर दीप बनाने का प्रशिक्षण दिलाया गया था। प्रत्येक वर्ष यहां के बच्चों को दीपावली के पूर्व डिजाइनर दीया बनाने व पेंटिंग करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस साल करीब 1000 से अधिक दीयों को इन बच्चों द्वारा तैयार किया गया है, जो आसपास के गरीब और जरूरतमंद परिवार व उनके बच्चों को दिया जाएगा, जिससे उनकी दीपावली रंगीन हो सके। अपको बता दें, संजय मुफ्त में इन मूक बधिर बच्चों के लिए स्कूल चलाते हैं। संजय कहते हैं कि इन बच्चों को पढ़ाई के अलावे हुनरमंद बनाने की कोशिश की जा रही है।

Input: आईएएनएस; Edited By: Lakshya Gupta

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक