एंटोनियो गुटेरेस (Wikimedia Commons) 
ब्लॉग

संयुक्त राष्ट्र महासचिव António Guterres ने संक्रामक रोगों को रोकने के लिए वैश्विक एकजुटता का आह्वान किया

NewsGram Desk

संयुक्त राष्ट्र महासचिव(United Nations Secretary-General) एंटोनियो गुटेरेस(António Guterres) ने संक्रामक रोगों को रोकने के लिए वैश्विक एकजुटता का आह्वान किया है। 27 दिसंबर को आयोजित होने वाले 'महामारी की तैयारी के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस' के अवसर पर वीडियो संदेश में, गुटेरेस ने कहा कि वैश्विक एकजुटता का निर्माण "हर देश को अपने ट्रैक में संक्रामक रोगों को रोकने के लिए लड़ने का मौका देगा।"

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि कोविड -19 ने हमें यह बताया कि 'दुनिया भर में एक संक्रामक बीमारी कितनी तेजी से फैल सकती है, स्वास्थ्य प्रणालियों को खराब कर सकती है और दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।'

उन्होंने कहा कि इसने एसएआरएस, एवियन इन्फ्लूएंजा, जीका, इबोला और अन्य जैसी हाल की स्वास्थ्य आपात स्थितियों के सबक सीखने में हमारी विफलता का भी खुलासा किया।

"और इसने हमें याद दिलाया कि दुनिया स्थानीय प्रकोपों को सीमाओं के पार फैलने और वैश्विक महामारी में बढ़ने से रोकने के लिए तैयार नहीं है"

एक समाचार एजेंसी ने बताया, यह देखते हुए कि संक्रामक रोग हर देश के लिए एक स्पष्ट और वर्तमान खतरा है, गुटेरेस ने कहा कि कोविड -19 मानवता के लिए अंतिम महामारी नहीं है।

Input-IANS; Edited By- Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

भारत के विवादित डॉक्टर केतन देसाई की वैश्विक जीत - WMA का अध्यक्ष पद और उठते सवाल

चंपारण की फर्जी दुल्हन का भंडा फोड़, पुलिस वालों ने लिया बारातियों का रूप!

26 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

कौन है बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिससे सलमान खान डरते थे !

पीएम मोदी के ‘पहिले-पहिल’ गीत की सराहना करने पर खुश हुई नीतू चंद्रा, दिल से कहा शुक्रिया