एंटोनियो गुटेरेस, संयुक्त राष्ट्र महासचिव (Twitter) 
ब्लॉग

पत्रकारों पर हो रहे हमले की यूएन महासचिव ने की निंदा

NewsGram Desk

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया भर में पत्रकारों पर हो रहे हमलों की बढ़ती संख्या की निंदा की है। यूएन प्रमुख के प्रवक्ता ने यह बात कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया है, "दुनिया भर में पत्रकारों और मीडियाकर्मियों पर हो रहे हमलों की बढ़ती संख्या को देख महासचिव चिंतित हैं। हाल ही में मैक्सिकन पत्रकार जूलियो वल्दिविया रोड्रिग्ज की हत्या हुई है। यह उन खतरनाक और मुश्किल स्थितियों का एक और उदाहरण है, जिनमें कई पत्रकार काम करते हैं।"

बयान में आगे कहा गया, "महासचिव ने पत्रकारों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वे इन मामलों की पूरी जांच करें और इनके लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ें।"

पत्रकारों पर हुए हमले पर गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारीयों से जांच करने को कहा। (Pixabay)

गुटेरेस ने शांति, न्याय, सतत विकास और मानव अधिकारों के लिए स्वतंत्र प्रेस की आवश्यकता को दोहराया।

साथ ही कहा गया, "जब मीडिया कर्मियों को निशाना बनाया जाता है तो पूरा समाज इसकी कीमत चुकाता है।"

बता दें कि न्यूयॉर्क के एनजीओ कमेटी टू प्रोटेस्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) के अनुसार इस साल अब तक 17 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। इनमें से 11 की हत्या की गई है और बाकी की जान किसी मुश्किल असाइनमेंट करने के दौरान गई है।(आईएएनएस)

जब न थे डॉक्टर या हॉस्पिटल, तब कैसे हुई थी प्लास्टिक सर्जरी?

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!