ब्लॉग

ट्विटर पर कंगना, उर्मिला में तेज हुई जुबानी जंग

NewsGram Desk

उर्मिला मातोंडकर और कंगना रनौत के बीच सोशल मीडिया पर लड़ाई उस समय और तेज हो गई जब कंगना ने उर्मिला से पूछा कि उनके नए ऑफिस के लिए 3 करोड़ रुपए कहां से आए। एक वीडियो क्लिप में उर्मिला ने कहा कि वह साबित कर सकती है कि उन्होंने वैध रूप से संपत्ति खरीदी है।

उर्मिला ने कहा: नमस्कार कंगना जी। मुझे मेरे बारे में आपकी राय का पता चला। वास्तव में, पूरे देश ने इसे सुना है। मैं आज पूरे देश के सामने आपको सूचित करना चाहूंगी कि मैं किसी भी समय और अपके पसंद के स्थान पर दस्तावेज मुहैया कराने के लिए तैयार हूं। इन दस्तावेजों में 2011 में अंधेरी में खरीदे गए फ्लैट के कागजात शामिल हैं, जो मैंने 25 से 30 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद हासिल की थी। मैंने मार्च के पहले सप्ताह में फ्लैट बेच दिया और यह साबित करने के लिए मेरे पास पर्याप्त दस्तावेज हैं। उसी पैसे से मैंने नया ऑफिस खरीदा है और उसके दस्तावेज भी मेरे पास हैं।

आपकी सरकार ने आपको वाई-प्लस सुरक्षा दी है क्योंकि आपने उन्हें बताया था कि आपके पास एनसीबी के नामों की एक सूची है। राष्ट्र आपकी सूची की प्रतीक्षा कर रहा है। राष्ट्र कठिन दौर से गुजर रहा है और ड्रग के खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी होगी। इसलिए, मैं चाहती हूं कि जब आप आएं तो आप उस सूची को साथ में लाएं।

उर्मिला ने अपने वीडियो संदेश को समाप्त करते हुए कहा, मुझे आपके जवाब का इंतजार है। तब तक जय हिंद, जय महाराष्ट्र और गणपति बप्पा मोरया।

उर्मिला का वीडियो कंगना के पहले दिन के ट्वीट के जवाब में था, जिसमें उन्होंने कहा था, प्रिय उर्मिला जी, मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनाया, वो भी कांग्रेस तोड़ रही है। सच में भाजपा को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केसेज ही लगे हैं। काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती। कितनी बेवकूफ हूं मैं।

अभिनेत्री कंगना द्वारा किए गए ट्वीट का स्क्रीन-शॉट।(Twitter )

उर्मिला, जो पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार चुकी हैं, पिछले साल दिसंबर में शिवसेना में शामिल हुई थीं। कंगना के साथ उनके शब्दों की लड़ाई पिछले कुछ महीनों में बढ़ी है।(आईएएनएस)

बहरामपुर सीट के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से किया चुनाव स्थगित करने की अपील

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका

क्या आप जानते हैं धरती पर कहां से आया सोना? इतिहास के जरिए जानें इसकी दिलचस्प कहानी

नौतपा के 9 दिनों में सूर्य के प्रचण्ड ताप से होगा सबका हाल बेहाल