वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में GDP ग्रोथ गिरकर 4.4 फीसदी पर आ गई(Pixabay)

 

GDP ग्रोथ गिरकर 4.4 फीसदी पर आ गई

व्यापार

वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में GDP ग्रोथ गिरकर 4.4 फीसदी पर आ गई

चालू वित्त वर्ष (Financial Year)की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में भारत की आर्थिक वृद्धि(Economic Growth) लगातार दूसरी तिमाही में गिरकर 4.4 प्रतिशत पर आ गई है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कमजोर मांग और उच्च मुद्रास्फीति के कारण चालू वित्त वर्ष (Financial Year)की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में भारत की आर्थिक वृद्धि(Economic Growth) लगातार दूसरी तिमाही में गिरकर 4.4 प्रतिशत पर आ गई है। 2022-23 की सितंबर-तिमाही में GDP ग्रोथ 6.3 फीसदी रही थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देखी गई दूसरी तिमाही की वृद्धि 13.2 प्रतिशत की वृद्धि का लगभग आधा था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2022-23 की आखिरी तिमाही के लिए 4.4 फीसदी की ग्रोथ रेट का सुझाव दिया था, हालांकि यह प्रक्षेपण केंद्रीय बैंक द्वारा 6.8 प्रतिशत के वार्षिक जीडीपी अनुमान पर आधारित था।



पिछले महीने जारी जीडीपी के पहले अग्रिम अनुमान में 2022-23 के लिए 7 फीसदी की वृद्धि का सुझाव दिया गया था। मंगलवार को जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के लिए 7 फीसदी की वृद्धि दर बरकरार रखी गई है।

--आईएएनएस/VS

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह