Amar Singh Chamkila : पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला ने दो शादियां की थीं।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

न्यूज़ग्राम डेस्क

Amar Singh Chamkila : जब से अमर सिंह चमकीला पर फिल्म बनी है तब से ही दर्शक उनकी जिंदगी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। इस फिल्म में चमकीला की पत्नी गुरमेल का पक्ष काफी कम दिखाया गया है। इम्तियाज अली ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में बताया था कि अमर सिंह चमकीला की छोटी सी जिंदगी में इतना कुछ था कि उनके लिए सब कुछ दिखा पाना बेहद मुश्किल था। बहुत कम लोग जानते हैं कि अमरजोत से शादी के बाद भी चमकीला का गुरमेल से बच्चा हुआ था। इम्तियाज ने फिल्म की कहानी में यह सीन लिखा लेकिन इसे दिखा नहीं पाए क्योंकि इसकी उतनी जरूरत नहीं थी। परंतु फिल्म में उनके जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाएं ली जा चुकी थीं। आइए जानते हैं अमर सिंह चमकीला से जुड़ी ऐसे ही कुछ अनकही बातें।

कौन है गुरमेल?

पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी का नाम गुरमेल है। दूसरी पत्नी अमरजोत की हत्या उनके साथ ही कर दी गई। इम्तियाज अली बताया कि चमकीला की दूसरी पत्नी का बेटा पहली पत्नी को मम्मीजी बोलता है। इम्तियाज ने फिल्म में अमरजोत और चमकीला की स्टोरी पर फोकस रखा है। इम्तियाज ने बताया, चमकीला के जीवन में काफी कुछ हुआ था जो की बहुत दिलचस्प था।

चमकीला के जीवन में काफी कुछ हुआ था जो की बहुत दिलचस्प था। (Wikimedia Commons)

दूसरी शादी के बाद हुआ था बच्चा

इम्तियाज अली ने आगे बताया कि अमरजोत के साथ बच्चा होने के बाद चमकीला का गुरमेल से एक और बच्चा हुआ था। चमकीला की बहन ने इम्तियाज अली को वो परिस्थितियां बताई थीं। उनके पास वो सभी ऑन रिकॉर्ड है और उन्होंने सीन भी लिखा था लेकिन फिर बाद में काट दिया क्योंकि उन्होंने जो फिल्म में ले चुका था उनसे यह कम प्रासंगिक था।

गुरमेल से छोटे थे चमकीला

इम्तियाज ने चमकीला की जिंदगी का वो हिस्सा बताया जो अमरजोत और पूरी दुनिया से छिपा हुआ था। फिल्म में बाद में ही हमने खुलासा किया है कि वह पहले से शादीशुदा थे। इम्तियाज ने बताया कि चमकीला गुरमेल से 6 साल छोटे थे। उनकी शादी में उनको साइकल मिली थी। दोनों जब शादी करके साइकल से लौट रहे थे तो ज्यादातर रास्ते में वही पीछे बैठे थे क्योंकि चमकीला की उम्र उस वक्त केवल 16 साल थी।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया