हैंडसम हंक कहे जाने वाले सिद्धार्थ के करियर की शुरुआत (Wikimedia Commons)

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा

मनोरंजन

" फैशन" फिल्म से होने वाली थी बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले सिद्धार्थ के करियर की शुरुआत

मॉडलिंग करियर के हिट होने के बावजूद सिद्धार्थ पीछे नहीं हटे और अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसी दौरान साल 2008 में उन्हें "फैशन" जैसे सुपरहिट फिल्म में लीड रोल में काम करने का मौका मिला लेकिन अपने मॉडलिंग के काम के चलते उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद भी वह लगातार कोशिश करते रहे, करण जोहर द्वारा निर्देशित फिल्म "माय नेम इज़ खान" में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया ।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) का आज 38वां जन्मदिन है। दिल्ली के सिद्धार्थ की पहली फिल्म थी "स्टूडेंट ऑफ द ईयर",  हालांकि यह बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 2008 में "फैशन" जैसी सुपरहिट फिल्म में काम करने का इन्हें मौका मिला था।

16 जनवरी 1985 को सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ था। बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाले सिद्धार्थ ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में मॉडलिंग की। 18 साल की उम्र से अपना जेब खर्च चलाने के लिए सिद्धार्थ ने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने कई बड़े डिजाइनर्स के साथ भी काम किया।

अपनी पहली फिल के प्रमोशन के दौरान (Wikimedia Commons)

मॉडलिंग में हिट होने के  बावजूद उन्होंने चुना फिल्मों में काम करना

 

मॉडलिंग करियर के हिट होने के बावजूद सिद्धार्थ पीछे नहीं हटे और अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसी दौरान साल 2008 में उन्हें "फैशन" जैसे सुपरहिट फिल्म में लीड रोल में काम करने का मौका मिला लेकिन अपने मॉडलिंग के काम के चलते उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद भी वह  लगातार कोशिश करते रहे, करण जोहर द्वारा निर्देशित फिल्म "माय नेम इज़ खान" में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया ।

2009 में उन्होंने टीवी शो धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान में जयचंद का एक छोटा सा किरदार भी किया।इसके बाद उन्होंने अनुभव सिन्हा की फिल्म के लिए ऑडिशन दिया जहां उन्हें एक लीड रोल मिला। हालांकि  इस फिल्म के ऊपर कभी काम नहीं किया जा सका और यह शुरू होने से पहले ही बंद हो गई।

असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते वक्त उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर ( Student of the year) फिल्म के बारे में पता चला जहां उन्होंने ऑडिशन दिया। इसके बाद से सिद्धार्थ फिल्म जगत में छा गए। 13 साल के करियर में उन्होंने 13 बड़ी फिल्में की, उनकी अगली आने वाली फिल्म "मिशन मजनू" (Mission Majnu) का सभी को इंतजार है।

विशाखा सिंह

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी