दीपिका ने रीक्रिएट किया 'रामायण' से सीता का लुक(IANS)

 
मनोरंजन

दीपिका ने रीक्रिएट किया 'रामायण' से सीता का लुक

अभिनेत्री दीपिका चिखलिया(Deepika Chikhliya) को 1987 में प्रसारित रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण'(Ramayan) में सीता के किरदार के लिए हमेशा याद किया जाता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  अभिनेत्री दीपिका चिखलिया(Deepika Chikhliya) को 1987 में प्रसारित रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण'(Ramayan) में सीता के किरदार के लिए हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें भगवा रंग की साड़ी पहने और भगवान राम की पूजा करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि यह वही साड़ी है जो मैंने लव कुश कांड के दौरान पहनी थी। इससे पहले भी उन्होंने दो वीडियो शेयर किए थे और शो में अपने सफर को याद किया था।

एक वीडियो में उन्होंने शो के एक सीन को रीक्रिएट किया और लिखा कि थ्रो बैक, पुरानी यादें, अनएडिटेड फुटेज या क्या इसे रीक्रिएट किया गया है।



उनके पोस्ट को उनके फैंस ने काफी सराहा। उनमें से एक ने कहा, मैम, हम सभी आपके इन तीन इंस्टा पोस्ट के लिए हमेशा आपके आभारी रहेंगे.धन्य महसूस कर रहे हैं।

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, इसे साझा करने के लिए हम सभी की ओर से धन्यवाद! कई लोग आपको एक बार और सीता जी के रूप में देखना चाहते थे।

दीपिका ने सीता के अपने चित्रण के लिए बहुत लोकप्रियता हासिल की और दर्शक अभी भी शो में उनके प्रदर्शन की सराहना करते हैं। उन्होंने 'चीख', 'विक्रम बेताल', 'घर संसार', 'खुदाई', 'गालिब' समेत कई फिल्मों में काम किया है।

--आईएएनएस/VS

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज

भैंस चराने वाली यूपीएससी कैंडिडेट, आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी!