Hans Zimmer :ऑस्कर विनर्स एआर रहमान और हंस जिमर, 'रामायण' का म्यूजिक देंगे।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

रणबीर कपूर की 'रामायण’ में ऑस्कर विनर हंस जिमर देंगे म्यूजिक, सबसे हटकर होने वाला है ये फिल्म

इस फिल्म की स्टार कास्ट, वीएफएक्स सब कुछ सबसे हटकर होने वाला है। फिल्म 'रामायण' एक बड़ा बजट वाला प्रोजोक्ट है जिसमें रणबीर कपूर श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

Hans Zimmer : इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की 'रामायण' को लेकर काफी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की स्टार कास्ट, वीएफएक्स सब कुछ सबसे हटकर होने वाला है। फिल्म 'रामायण' एक बड़ा बजट वाला प्रोजोक्ट है जिसमें रणबीर कपूर श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें 'रामायण' की शूटिंग शुरु होने की हिंट दी गई थी। इस बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

दरअसल, बताया जा रहा है कि धार्मिक फिल्म 'रामायण' के गानों पर बारिकी से काम किया जाएगा। सब कुछ बिलकुल अलग और लंबे समय तक याद रहने वाला हो, इसके लिए ऑस्कर विनर्स एआर रहमान और हंस जिमर, 'रामायण' का म्यूजिक देंगे।

हॉलीवुड में बहुत प्रसिद्ध है हंस जिमर

एआर रहमान के बारे में तो पूरी दुनिया जानती हैं। 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए दो-दो ऑस्कर जीतने वाले एआर रहमान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लेकिन दूसरे ऑस्कर विनर हंस जिमर की बात करें, तो हॉलीवुड में उनका काम और नाम दोनों बहुत प्रसिद्ध हैं।

हंस जिमर जर्मन फिल्म स्कोर कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं।(Wikimedia Commons)

हंस जिमर जर्मन फिल्म स्कोर कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने 'द लायन किंग', 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन', 'इन्सेप्शन', 'ड्यून' जैसी कुछ हिट फिल्मों का साउंडट्रैक दिया है। हंस ने लियोनार्डों डिकैप्रियो, जॉनी डेप, 'मिस्टर बीन' एक्टर रोवन एटकिंसन जैसे हॉलीवुड के टॉप सेलिब्रिटीज की फिल्मों में कमाल का संगीत दिया है, जो ग्लोबल लेवल पर प्रसिद्ध हुआ है। अब हंस 'रामायण' के लिए भी म्यूजिक कंपोज करने वाले हैं।

12 फिल्मों के लिए मिला ऑस्कर नॉमिनेशन

एआर रहमान के बेटे एआर आमीन ने इंस्ट्राग्राम पर बताया है कि रामायण फिल्म के लिए यह दो ऑस्कर विनर्स म्यूजिक देने वाले हैं। इसी प्रोजेक्ट के साथ हंस जिमर बॉलीवुड में बतौर म्यूजिक कंपोजर डेब्यू भी करेंगे। अब तक हंस जिमर को 12 फिल्मों के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुका है। इसमें से दो फिल्म के लिए उन्होंने यह अवॉर्ड जीता है। हंस जिमर ने 1995 रिलीज 'द लायन किंग' और 2022 में थिएटर्स में दस्तक देने वाली 'ड्यून' के लिए ऑस्कर जीता है।

गाजीपुर पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर और स्टाम्प बनाने वाले दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव खन्ना ने बताया शो करने का कारण, प्रणीत मोरे के बारे में कही बड़ी बात

नागालैंड: अंगामी ट्राइब के कार्यक्रम में सिंधिया का अनोखा अंदाज, पारंपरिक धुनों पर डांस करते नजर आए

7 दिसंबर का इतिहास: कश्मीर में हिंसा से लेकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

केबीसी में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, स्नेह राणा ने अमिताभ से की खास अपील