इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' का सॉन्ग 'कुबूल' हुआ रिलीज| IANS
मनोरंजन

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' का नया गाना 'कुबूल' रिलीज

मुंबई, बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम की आगामी फिल्म 'हक' (Haq Movie) का फैंस इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए मेकर्स (Makers/Producers) ने बुधवार को इसका नया गाना 'कुबूल' रिलीज (Released) कर दिया। 

IANS

इसे 'पहले भी मैं' फेम विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने इसका संगीत तैयार किया है। इस गाने को अरमान खान (Armaan Khan) ने गाया है और इसके बोल कौशल किशोर (Kaushal Kishore)ने लिखे हैं। यह प्यार की एक भावपूर्ण अभिव्यक्ति है जिसमें यामी और इमरान खामोशी और नजरों (Silent Glances) के जरिए प्यार का इजहार (Expression Of Love) करते दिख रहे हैं। इस गाने को जंगली म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस गाने के बारे में बात करते हुए अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने एक बयान (Statement) में कहा, "जब संगीत (Music) किसी फिल्म की आत्मा बन जाता है, तो उसमें एक अलग ही जादू होता है। 'कुबूल' बिल्कुल वैसा ही करता है। विशाल ने एक ऐसी धुन गढ़ी है जो भावनाओं से भरपूर है और यह हमारी फिल्म की कहानी के मर्म को खूबसूरती से बयां करती है।"

अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने कहा, "'कुबूल' वह दुर्लभ गीत है जो शांत जगहों में नजरों, अनकहे शब्दों और दर्द भरी खामोशियों के रूप में बसता है। यह मेरे किरदार की गहरी भावनाओं, उसकी कमजोरी, उसकी ताकत और उसकी चाहत को दर्शाता है। इसे प्रस्तुत करना सिर्फ प्यार का इजहार करने के बारे में नहीं था बल्कि अपने भीतर के एक खामोश तूफान को पर्दे पर उतारने जैसा था।"

संगीतकार विशाल मिश्रा (Composer Vishal Mishra) ने कहा, "'हक' का संगीत भावनाओं और भारतीय धुनों व रागों (Indian Melodies) की शक्ति पर आधारित है। 'कुबूल' भारतीयता (Indian Essence) और आधुनिक अभिव्यक्ति (Modern Expression) में पिरोई गई प्रेम की अभिव्यक्ति (Representation) है है। मैं चाहता था कि यह गीत बिना कुछ बोले किरदारों की भावनाओं (Character Emotions) को दर्शाए।"

फिल्म 'हक' (Haq Film) को सुपर्ण एस वर्मा (Suparn S. Verma) ने डायरेक्ट (Directed) किया है। इसमें शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी मशहूर जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की बुक 'बानो: भारत की बेटी' पर आधारित है। इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज (Studios) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

[AK]

कुंवर विजय प्रताप सिंह: आम आदमी पार्टी से पाँच साल के लिए निलंबन, क्यों मचा राजनितिक भूचाल

प्रकृति की गोद में अनुपम खेर को आई बचपन की याद, सेल्फ-हीलिंग पर की बात

खून में अशुद्धि बनती है कई बीमारियों की वजह, रक्त शुद्धि के लिए करें इन चीजों का सेवन

AI के जनक जेफ्री हिन्टन (Geoffrey Hinton) ने की सुपरइंटेलिजेंट AI पर रोक लगाने की मांग

मनोज तिवारी का 'छठ तोहफा', रिलीज किया 'हां, हम बिहारी हैं जी' गाना