महाशिवरात्रि के मौके पर जुबिन नौटियाल ने भोलेनाथ का सॉन्ग रिलीज किया

(IANS)

 

मेरे भोलेनाथ

मनोरंजन

महाशिवरात्रि के मौके पर जुबिन नौटियाल ने भोलेनाथ का सॉन्ग रिलीज किया

पायल देव ने कहा, "गीत भगवान शिव के लिए है इसलिए जब आप इसे सुनते हैं तो यह बहुत सुखदायक होता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: 'लुट गए', 'रातां लंबियां', 'जिंदगी कुछ तो बता' जैसे हिट गानों के लिए पहचान रखने वाले पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने 'मेरे भोले नाथ (Mere Bholenath)' शीर्षक से एक नया ट्रैक रिलीज किया है। गाना एक भक्ति गीत है और भगवान शिव को समर्पित है।

गाने का म्यूजिक वीडियो दर्शकों को एक वंचित लड़के की भावनात्मक सवारी पर ले जाता है। ट्रैक का संगीत जुबिन की सहयोगी पायल देव (Payal Dev) द्वारा दिया गया है, जिसके बोल विशाल बाग (Vishal Baag) द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं।जुबिन नौटियाल ने कहा, "महा शिवरात्रि (Maha Shivaratri) आने वाली है इसलिए भगवान शिव (Shiv) को समर्पित इस गीत को रिलीज करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे उम्मीद है कि श्रोता इस गीत के माध्यम से भगवान शिव को याद करते हुए भक्ति और मन की शांति महसूस करेंगे।"

पायल देव ने कहा, "गीत भगवान शिव के लिए है इसलिए जब आप इसे सुनते हैं तो यह बहुत सुखदायक होता है। मैं विशेष रूप से महा शिवरात्रि के लिए इस गीत पर काम कर बहुत खुश हूं।"

मेरे भोले नाथ (Mere Bholenath)' टी-सीरीज (T–Series) के यूट्यूब (Youtube) चैनल पर जारी कर दिया गया है।

आईएएनएस/PT

अपने पुराने फ़ोन को बेचने से रहे सावधान: आपका डेटा हो सकता है लीक

मिस वर्ल्ड बनने से पहले ऐश्वर्या राय को मिला था 'राजा हिंदुस्तानी' का ऑफर, एक फिल्म ने बदल दी थी किस्मत

गर्दन का दर्द हिला सकता है शरीर का संतुलन, एक्सरसाइज से मिलेगा मिनटों में आराम

सलमान खान ने तेलंगाना की प्रगति को सराहा, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से किया खास वादा

धनिया: सेहत के लिए प्रकृति का एक तोहफा, जो संतुलित रखे तन और मन