टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'कुमकुम भाग्य' 11 सालों बाद ऑफ एयर हो गया।  IANS
मनोरंजन

11 साल बाद 'कुमकुम भाग्य' शो ऑफ एयर, सुप्रिया शुक्ला ने किया भावुक पोस्ट

मुंबई, टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'कुमकुम भाग्य' 11 सालों बाद ऑफ एयर हो गया। इस शो की शुरुआत 15 अप्रैल 2014 को हुई थी और इतने लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद अब यह अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया।

IANS

शो की एक अहम किरदार रहीं अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला (Actress Supriya Shukla) ने इस मौके पर एक इमोशनल पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने शो से जुड़ी अपनी यादों को शब्दों के जरिए बयां किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपनी ऑनस्क्रीन बेटियों प्रज्ञा (श्रीति झा) और बुलबुल (मृणाल ठाकुर) के साथ नजर आ रही हैं।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''15 अप्रैल 2014 को सफर शुरू हुआ। इस शो ने इतना कुछ दिया है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इस टीवी शो का एक छोटा सा हिस्सा होने पर मुझे गर्व है। ढेर सारा प्यार और दुआएं।''

सुप्रिया ने अपने संदेश में आगे बताया, ''भले ही मैं साल 2017 के बाद शो का हिस्सा नहीं रही, लेकिन 'कुमकुम भाग्य' (kumkum Bhagya) मेरे दिल से कभी दूर नहीं हुआ। ऐसे शो हर दिन नहीं बनते। इन्हें प्यार, मेहनत, भावना, और एक बेहतरीन टीम की मेहनत से खड़ा किया जाता है। फिल्मों और ओटीटी सेट्स पर भी मुझे इस शो के लिए सराहना मिलती रही है, जो मेरे लिए गर्व की बात है।''

उन्होंने शो की तारीफ करते हुए आगे लिखा, ''यह एक खूबसूरत पारी थी, जिसे सभी कलाकारों और दर्शकों ने मिलकर खूब एंजॉय किया।''

शुक्ला ने खास तौर पर शो में इस्तेमाल किए गए गाने 'अल्लाह वारियां' का जिक्र किया और बताया कि उन्हें हमेशा लगा कि यह गाना इसी शो के लिए बना है, लेकिन बाद में उनकी बेटियों ने बताया कि यह गाना फिल्म 'यारियां' का है। फिर भी उनके लिए यह गाना हमेशा 'कुमकुम भाग्य' की याद दिलाता रहेगा।

शो में शुरुआत में प्रज्ञा और अभि की जोड़ी, यानी श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया (Sriti Jha and Shabbir Ahluwalia) की केमिस्ट्री दिखाई गई थी, जिसने दर्शकों का दिल जीता। इसमें मृणाल ठाकुर ने बुलबुल का किरदार निभाया था। यह किरदार इतना प्रभावशाली था कि इसके बाद उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए।

[SS]

पति-पत्नी और राजनीति: इन कपल्स ने मिलकर बदली सियासत की तस्वीर

बिग बॉस 19 : जीशान से कुनिका नाराज, बोलीं- 'तू वासेपुर का गुंडा है, तो मैं भी मुंबई की महारानी हूं'

तनाव, प्रदूषण और थकान के बीच ऑक्सीजन की कमी बन रही बड़ी परेशानी, योग से राहत

फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने से भड़के इजराइली प्रधानमंत्री, नेतन्याहू ने ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को दिखाए तेवर

जीएसटी 2.0 आज से लागू : जानें क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा?